शारदा विद्यालय रिसाली के छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीता गोल्ड एवं रजत

भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा आयोजित अंर्तशालेय खेल प्रतियोगिता 2019-20 में शारदा विद्यालय, रिसाली की छात्रा समृद्धि शर्मा ने जोनल स्केटिंग में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करते ह्रए 500 मी. रेस में प्रथम तथा 1000 मी. रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के बारह वर्षीय आयु समूह में ‘क्ॅवाड वर्ग ‘ के अंतर्गत भाग लेकर स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त कर समृद्धि ने विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ दिया है । इसी के साथ विद्यालय अपने उन किसलयों के प्रति भी गौरवान्वित है, जिन्होने दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थी हर्श ओझा ने राज्य षालेय जीत-कुने-डो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राश्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धा में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की है । इसके अलावा ‘हेरिटेज फेस्ट’ में भी विद्यालय के इक्कीस विद्यार्थियों ने भाग लेकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्रा प्रगति ओझा ने जहाँ हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रोत्साहन एवं लगन को सार्थकता दी है, वहीं नृत्यधाम कला समिति द्वारा आयोजित ‘हिंदुस्तानी षास्त्रीय गायन प्रतियोगिता’ में विद्यार्थी लोमेश पाटिल ने विषेश योग्यता प्राप्त की है ।
सभी विद्यार्थियों की इन अप्रतिम उपलब्धियों पर शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें एवं उनके पालकों को बधाई दी एवं शुभकामनाएॅ प्रेषित की है।
छात्रों की इस बड़ी सफलता पर चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटीे विपिन ओझा, मैनेजर ममता ओझा, विभोर ओझा, प्राचार्य गजेन्द्र भोई , हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह एवं सीनियर मिस्ट्रेस पूजा बब्बर ने भी उन्हें बधाई दी है।