छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उरला में चलायी जा रही है नि:शुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास-

दीपयज्ञ के साथ मनायी गयी दिवाली

दुर्ग। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्य भारत युवा संघ  छत्तीसगढ दुर्ग के उरला बस्ती के युवाओं के लिए पिछले सात हफ्तों से लगातार नि:शुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास चला रही है। इसका उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व को निखारते हुए उनमे नैतिक, बौद्धिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास करना है। प्रत्येक रविवार को सुबह 8 से 10 बजे की क्लास में युवाओं को प्रेरणाप्रद कहानियों, प्रेरक प्रसंगों, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणात्मक वीडियो एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखायी जाती है। व्यक्तित्व परिष्कार, जीवन लक्ष्य, समय का प्रबंधन, स्मरण शक्ति बढाने के उपाय, स्वस्थ रहने के उपाय, सकारात्मक सोच, सफलता एवं कैरियर निर्माण के सूत्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ साथ ध्यान, योग, प्राणायाम के माध्यम से युवाओं को मानसिक रूप से भी दृढ बनाया जा रहा है। 50 से अधिक युवा इस क्लास का लाभ उठा रहे है। इन क्लास में युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ड्राइंग-पेंटिंग, रचनात्मक लेखन, दीया डेकोरेशन, तात्कालिक भाषण, नाट्य मंचन आदि प्रातियोगिताएँ भी समय समय पर आयोजित की जाती है। युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए ट्रेनर के रूप में डॉ पी एल साव, डॉ योगेन्द्र कुमार एवं इंजिनियर युगल किशोर नि:शुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है । पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास के इन युवाओं के लिए 20 अक्टूबर रविवार को दीपयज्ञ का आयोजन भी किया गया। जिसमे दीया छ्ग प्रान्तीय सयोंजक डॉ पी एल साव ने दीपावली को प्रकाश का पर्व बताते हुए बच्चों को पटाखे मुक्त दीवाली मनाने का संकल्प कराया।

Related Articles

Back to top button