Uncategorized
दोस्ती ऐसी मिसाल की जीना और मरना एक साथ

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- शोले की फिल्म तो आपने खूब देखी होगी। जय और वीरू की किस्से भी आपने जरूर देखे हैं। दोनों की दोस्ती ऐसी मिसाल की जीना और मरना एक साथ। कुछ यही हाल पपीता और भुट्टे का है। जी हां, पपीता में लगने वाली बीमारी को भुट्टा रोकता है। इसके साथ पपीते के उत्पादन को दुगना कर देता है।
सुनकर आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन ये सच है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. जीडी साहू ने ऐसा ही अनोखी विधि तैयार की है। उनका कहना है कि आप यदि पपीते की खेती कर रहे हैं तो उसकी बीमारी से सजग रहने की जरूरत है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117