छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गंदे स्थानों से गांधी जी और उनका चश्मा को हटाने कुरैशी ने दिया कलेक्टर और सीईओ को ज्ञापन

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नही हटाया गया उनका फोटो और चश्मा

तीन दिन में कलेक्टर ने हटाने का दिया आश्वासन

भिलाई। प्रदेश के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने आज दिन के 2 बजे दुर्ग जिले के जिलाधीश अंकित आंनद एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिर्बन दासगुप्ता को ज्ञापन देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लोगों चश्मा एवं फोटों का स्केच आज भी दुर्ग नगर निगम एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 हास्पिटल से लेकर सेन्ट्रल एवेन्यू रोड के आजू बाजू राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी के फोटो लोगों चश्में का स्केच को गंदे एंव मलीन स्थान पर बनाया गया है, जबकि बिलासपुर हाईकोर्ट एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार ने शुलभ शौचालय गंदे मलिन स्थानों में लगाने पर प्रतिबंध किया है उसके बावजूद लगाया गया जिसे हटाने आज कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन दिया गया कि उपरोक्त गंदे स्थानों से एक सप्ताह के अन्दर हटाया जाये अन्यथा कांग्रेसजन स्वयं हटाएंगे कलेक्टर ने ज्ञापन लेकर गंदे स्थानों से तीन दिन के अन्दर हटवाने का आश्वासन दिया है।

कुरैशी ने बिलासपुर हाईकोर्ट में 8 दिसंबर 2016 को जनहित याचिका दायर किया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लोगों चश्में एवं फोटों के स्केच को सुलभ शौचालय गंदे एवं मलीन स्थानों पर स्वच्छ भारत अभियान द्वारा बनाया जा रहा है यह बहुत बडा अपमान जनक है तत्काल इसे पूरे राज्यों से हटाया जाये। डबल बैंच के विद्धवान न्यायाधीशगणों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुये 23 मार्च 2017  को आदेश पारित किया कि सुलभ शौचालय एवं गंदे मलीन स्थानों से तत्काल हटाया जाये।  अभी भी कुछ स्थानों पर  भिलाई आई.टी.आई के दरवाजे के समीप एवं दुर्ग शहर के झाडूऱाम देवांगन शास. बहु. उच्च.माध्य. विद्यालय एवं सेन्द्रल लाईबेरी एवं पटेल चौक के कचहरी परिसर में भिलाई में सेक्टर-9 हास्पिटल ए.टी.एम. गेट के पास ,सेक्टर- 8, 6, 5, 4, प्रतिक्षालय पुल-पुलिया के नीचे में गांधी जी के फोटो एवं चश्में के लोगों का स्केच मलिन स्थानों में बना हुआ है। उसे एक सप्ताह के अंदर हटाया जाये। अन्यथा कांग्रेसजन द्वारा स्वयं गंदे एवं मलिन स्थानों में बने हुये लोगों चश्में एवं गांधी जी का बना स्केच हटाया जायेगा। ज्ञापन देते समय मनीष जिज्ञासी, सज्जन कुमार दिक्षित, अरूण सिंग, अब्दुज कादिर सिद्दिकी उर्फ लड्डन भाई, जब्बार भाई उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button