विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 20 अक्टूबर को 29 नाम निर्देशन प्रस्तुत किया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/10/01-3-780x470.jpeg)
कवर्धा, 20 अक्टूबर 2023। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए आज रिटर्निग आफिसर श्री पीसी कोरी के समक्ष 29 नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। नाम निर्देशन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में बिंदेश्वरी चंद्रवंशी (निर्दलीय), बिंदेश्वरी चंद्रवंशी (निर्दलीय), पुष्पलता जोशी (निर्दलीय), पुष्पलता जोशी (निर्दलीय), श्री सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)), श्री सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)), श्री सुनील केशरवानी (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)), श्री शिवप्रसाद चंद्रवंशी (समाजवादी पार्टी), श्री विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी), श्री विजय शर्मा (भारतीय जनता पार्टी), श्री अकबर खान (बहुजन समाज पार्टी), श्री बृजलाल देवांगन (निर्दलीय), श्री मोहित साहू (समाजवादी पार्टी), रामेश्वरी धुर्वे (गोडवाना गणतंत्र पार्टी), श्री आनंद कुमार मेरावी (निर्दलीय), श्री लाखन सिंह उर्फ लखन सिंह (राष्ट्रीय जन सभा पार्टी), श्री प्रकाश लहरे (निर्दलीय), श्री रामजी मेरावी (निर्दलीय), श्री लालचंद साहू (समाजवादी पार्टी), श्री शिवनाथ निषाद (निर्दलीय), श्री शिवनाथ निषाद (निर्दलीय), श्री शिवनाथ निषाद (निर्दलीय), श्री तिमिरचंद डाहिरे (निर्दलीय), श्री खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी), श्री खड्गराज सिंह (आम आदमी पार्टी), आकांक्षा सिंह (आम आदमी पार्टी), आकांक्षा सिंह (आम आदमी पार्टी), श्री आशीष चंद्रवंशी (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) और श्री रामलोचन (निर्दलीय) ने अपने-अपने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर संबधित अभ्यर्थियों के प्रस्थापक उपस्थित थे।