छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विद्युत रखरखाव कार्यालयों में चोरी की वारदातों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु प्रयास तेज

चोरों को पकडऩे तथा वारदातों पर अंकुश लगाने पुलिस से माँगी मदद

भिलाई। बीएसपी टाउनशिप में स्थित विद्युत रखरखाव कार्यालयों में निरंतर हो रही चोरी की वारदातों को प्रबंधन ने गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु अपने प्रयास तेज किए। इस संदर्भ में विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारियों से भी गम्भीर चर्चाएँ करते हुए चोरों को पकडऩे तथा वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस से सहयोग माँगा।

ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों टाउनशिप में स्थित विद्युत रखरखाव कार्यालयों में चोरी की कई घटनाएँ हो चुकी हैं। साथ ही अनेकों बार चोरी करने का प्रयास भी किया गया है। हाल में ही गत 15 एवं 16 अक्टूबर,  को मध्य रात्रि में सेक्टर-01 कार्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला एवं स्क्रैप कक्ष का ताला तोड़ा गया है। यद्यपि चोर किसी सामग्री को ले जाने में असफल रहे। इसी प्रकार 16 एवं 17 अक्टूबर, के मध्य रात्रि को सेक्टर-08 कार्यालय से कुल 20 नग पुराने फैन, 150 नग ब्लेड चोरी किया गया है। इसके अलावा 17 एवं 18 अक्टूबर की मध्य रात्रि को सेक्टर-04 कार्यालय के स्टोर कक्ष से एल्यूमिनियम की सीढ़ी चोरी हो गई। चोरी की घटना/चोरी के प्रयासों की सूचना पुलिस को दी गई।

इस प्रकार लगातार कई दिनों से चोरी हो रही है। इसके पहले भी अनेकों बार विभिन्न सेक्टरों में चोरी की घटना की अनेक वारदातें हुई है। जिसे समय-समय पर पुलिस अधिकारियों के जानकारी में लाया गया है। पुलिस ने भी चोरों को पकडऩे तथा वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। टाउनशिप में सतर्कता बढ़ा दी गई। चोरों को पकडऩे का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

नगर विद्युत अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा टाउनशिप के निवासियों से भी अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को देखते ही तत्काल सूचित करें। चोरों को पकडऩे में सहयोग करें। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button