![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231018-WA0308-780x470.jpg)
कवर्धा 18 अक्टूबर 2022 नगर पंचायत बोडला में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बोडला ब्लाक के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक ली जिसमे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई ज्ञात हो की चुनाव कुछ ही दिन शेष है वही मीडिया से चर्चा के दौरान सत्यप्रकाश सत्यवंशी ने बताया कि कवर्धा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लोहारा रियासत के राजा खड़ग राज सिंह को विधानसभा सदस्य बनाने के लिए बोडला ब्लाक के सभी कार्यकर्ता अपनी कमर कस चुकी है परिणाम निश्चित है की आम आदमी पार्टी की विधायक कवर्धा विधानसभा में बनने जा रही है और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी झाड़ू की परचम लहराएगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी गौरतलब है कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओबीसी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष हिमांशु महोबे, ओमप्रकाश शर्मा, सत्यप्रकाश सत्यवंशी, अनिल टेकाम, उमेंद्र पटेल, कसेर बैगा, देवनाथ जांगड़े, श्रवण धुर्वे, राजेश गुप्ता, तिलक धुर्वे, राकेश, गोविंद तिलगाम, अंचल यादव, विनोद पटेल, समीर मोहले, जितेंद्र धुर्वे, श्याम यादव, नरसिंह धुर्वे, बलदेव तिलकवार, प्रीतम वर्मा, भरत वर्मा, सुनील साहू, राकेश निर्मलकर, धर्मेंद्र मेरावी, राघवेंद्र वर्मा, चंद्रकांत, नवल सिंदराम, बिहारी मरकाम, इंद्रराज पंद्राम, राजाराम मरकाम, अरुण गोस्वामी, नैनू धुर्वे, चेतन वर्मा, तिलक यादव, मनहरण, पूरन यादव, सदानंद मसराम, नेमीचंद मेरावी सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे हैं।।।