सांसद श्रीमती छाया वर्मा को अगासदिया माता कौशल्या सम्मान से किया गया सम्मानित

भिलाई। अगासदिया परिसर आमदी नगर में आयोजित समारोह में राज्यसभा सासंद श्रीमती छाया वर्मा को माता कौशल्या सम्मान 2019 से विभूषित किया गया । इस अवसर पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था भाषा, संस्कृति और सद्भाव से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ । संगोष्ठी में सालिकराम वर्मा प्रमुख वक्ता थे । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़संस्कृति, परंपरा और भाषा से जगमगाता अंचल है । हमारा छत्तीसगढ़़ इसी शक्ति को महत्व देकर हम नया छत्तीसगढ़़ गढ़ सकते हैं जो देश में अपनी विशेषता के कारण अलग पहचाना जाता है । रायपुर से पधारे कवि सुशील भोले ने कहा कि वर्ष भर पहले इसी परिसर में काव्य पाठ करते हुए मुझे लकवा हुआ था । आज मैं माता कौशल्या की कृपा से पुन: यहाँ संगोष्ठी में हूँ । हम सब छत्तीसगढ़ को गढऩे के लिए प्रतिबद्ध है । वक्ता डॉ. आर. एस. बारले कहा कि छत्तीसगढ़ में अब इसका असली रंग चढ़ा है । यह हमारे लिए गौरव का अवसर है । इसके अलावा डी.पी. देशमुख, दिनेश चौहान, श्रीमती सरला शर्मा ने व्याख्यान दिया । मुकुन्द कौशल, रजनी रजक एवं महंत अंतराम साहेब ने विचार रखते हुए काव्य पाठ किया । प्रसिद्ध कलादल लोकधारा के कलाकारों ने महेश वर्मा के निर्देशन में मंचीय प्रदर्शन दिया । राजेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी वंदना प्रस्तुत किया ।
सम्मान के अवसर पर श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि विगत तीस वर्षों से साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा के सतत लेखन एवं कार्यक्रम संयोजन से परिचित हूँ । पाटन क्षेत्र में भूपेश बघेल के नेतृत्व पर गांधी विचार यात्रा 2002 में हुआ । उसमें मैं भी शामिल थी। उसके संयोजक साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा थे। छत्तीसगढ़ को कलाकार, साहित्यकार, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी और संत तथा चिंतकों ने गढऩे के लिए सतत् प्रयास किया है । हम तपस्वी, त्यागी श्रीराम की पूजा करते हैं । माता कौशल्या श्रीराम की माता और छत्तीसगढ़की बेटी हैं । श्रीराम यहां के भांजे हैं । इसीलिए बुजुर्ग छोटे भांजों को भी प्रणाम करते हैं। यहाँ जीवन के हर प्रसंग में, हर अवसर पर श्रीराम के स्मरण का संस्कार है । अगासदिया परिसर में सतत् रचनात्मक कार्यक्रम होते हैं । यहाँ सभागार निर्माण के लिए दस लाख प्रदान करना स्वीकार करती हूँ ।
विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि पहले भी आमंत्रण मिला था किन्तु अगासदिया परिसर में पहली बार आया। पुस्तकालय एवं कार्यालय की सज्जा एवं साधनों के लिए पचास हजार की सहयोग राशि दी जायेगी । लगातार अगासदिया पत्रिका प्रकाशन एवं कार्यक्रम संयोजन के लिए उन्होंने बधाई दी ।
इस अवसर पर नारायण चंद्राकर लिखित माता कौशल्या चरित्र सहित छत्तीसगढ़ आसपास के नए अंक तथा अस्मिता एवं स्वाभिमान मासिक के अंकों का वितरण हुआ । महेश वर्मा एवं नारायण चंद्राकर ने कार्यक्रम संचालन किया ।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सुरेखा खटी, सीजू एन्थोनी, राजेन्द्र रजक, डॉ. रविशंकर नायक, पुनीत चौबे, एस.के. जैन, होरी लाल गुप्ता, सुखराम वर्मा, डॉ. अंकट राम मढ़रिया, रामसेवक वर्मा, भास्कर मढ़रिया, धानेश्वर निर्मलकर, रामलाल यादव, मुकुन्द बंसोड़, दयाल दास साहू, साहित्यकार प्रदीप वर्मा, डॉ. संजय दानी, राजमणि गुप्ता, हेमंत मढ़रिया, संतोष वर्मा, आशेश्वर वर्मा, करण वर्मा, प्रेमचंद साहू आदि उपस्थित रहेे।