खास खबरछत्तीसगढ़रायपुर

चौकी सिलतरा थाना धरसीवा जिला रायपुर से चोरी हुए ट्क क्रमांक CG-12-S-5784 कीमती 25,00000/ रूपयें को पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा किया गया बरामद

चौकी सिलतरा थाना धरसीवा जिला रायपुर से चोरी हुए ट्क क्रमांक CG-12-S-5784 कीमती 25,00000/ रूपयें को पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा किया गया बरामद

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग श्री अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा चुनाव तहत सम्पुर्ण जिला एवं पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग एवं पेट्रोंलिंग के किया जा रहा था उसी क्रम मे थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चौकी जेवरा सिरसा द्वारा चौकी क्षेत्र में दिनांक 15/10/2023 को वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा था इसी से भयभीत होकर अज्ञात चोर के द्वारा ग्राम बासीन के अग्रवाल ईटा फेंक्ट्री के पास एक वाहन ट्क क्रमांक CG-12-S-5784 को छोड़ कर भाग गयें। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया। ग्राम बासीन के अग्रवाल ईटा फैक्ट्री के सामने ट्क कमांक CG-12-S-5784 सफेद एवं पीले रंग एक पुरानी इस्तेमाली कीमती 25,00000 / रूपयें को घटना स्थल से धारा 102 जा०फौ0 के तहत जप्त किया गया। जिसके वाहन मालिक का पता तलास करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि चौकी सिलतरा थाना धरसिवा जिला रायपुर में ट्क क्रमांक CG-12-S- 5784 के चोरी का अपराध क्रमांक 474/2023 धारा 379 भा0द0वि० पंजीबद्ध है संबंधित थाना को अग्रीम कार्यवाही हेतु सुचित किया गया।

Related Articles

Back to top button