Crimeखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डिपरापारा दुर्ग में पर आम लोगो को धारदार चाकू लहराकर डरा धमका रहा था, पुलिस ने मौके पर घेरा – बंदी कर आरोपियो को किया गिरफ्तार, मौके पर आरोपी के कब्जे से जप्त किया धारदार चाकू

डिपरापारा दुर्ग में पर आम लोगो को धारदार चाकू लहराकर डरा धमका रहा था, पुलिस ने मौके पर घेरा - बंदी कर आरोपियो को किया गिरफ्तार, मौके पर आरोपी के कब्जे से जप्त किया धारदार चाकू

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणिशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में अवैध कारोबार एवं गुण्डा तत्व के आरोपियों पर कार्यवाही हेतु टीम गठित कर के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि डिपरापारा गांधी चौक दुर्ग में एक व्यक्ति द्वारा चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था, एवं उसके साथीगण द्वारा आम लोगों से वाद-विवाद करने लगे एवं कई बार मना करने पर भी नही मानने से एवं पुलिस पार्टी द्वारा बार-बार समझाने पर भी नही मान रहे थे। जिससे अनावेदक सदर द्वारा संज्ञेय अपराध घटित करने के पूर्ण अंदेशा होने एवं शांति भंग होने के पूर्ण संभावना होने पर मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपियो को पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01 शैलेष देशमुख पिता डोमन देशमुख उम्र 20 साल निवासी बैगापारा शीतला मंदिर के पीछे दुर्ग, 02. उभय अहिर पिता किशोरीलाल उम्र 20 साल निवासी बैगापारा दुर्ग, 03. मेहुल कुमार साहू पिता देवेन्द्र कुमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम हनोदा दुर्ग व 04. रोहित पटेल पिता ईश्वर पटेल उम्र 19 साल निवासी बैगापारा दुर्ग का रहने वाले बताये, शैलेष देशमुख के कब्जे से लोहे का धारदार चाकू, जप्त कर आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर शैलेष देशमुख के विरूद्ध अपराध क्रमांक 589/2023 धारा 25 ( 1बी ), 27 आर्म्स एक्ट एवं उभय अहिर, मेहुल कुमार साहू, रोहित पटेल के विरूद्ध इस्तागासा क्रंमाक 732, 733, 734 / 2023 धारा 151 / 107, 116 ( 3 ) जाफौ. की कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र. आर. जनकदास वैष्णव व आरक्षक डोमनलाल साहू, हितेन्द्र कोसरे व भेनेश्वर ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button