भेड़ चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 01 भेड़ बरामद
भेड़ चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 01 भेड़ बरामद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-15-at-8.46.47-PM-780x470.jpeg)
दिनांक 15.10.2023 को प्रार्थी आबिद कुरैशी पिता अब्दुल कलाम उम्र 49 साल निवासी डिपरापारा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2023 को डिपरापारा दुर्ग से अज्ञात आरोपी द्वारा 01 भेड़ उम्र करीबन 18 माह को चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 595/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना पर संदेही मोह. रफीक उर्फ लल्लु के घर जाकर पूछताछ करने पर बताया कि 01 भेड़ डिपरापारा दुर्ग से इंडिका कार सीजी 07 एमबी 2014 से चोरी कर केम्प – 02 बैकुण्ठधाम निवासी सलमान कुरैशी एवं मोह. शाहरूख कुरैशी के पास बेचने पर तीनो आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी सलमान कुरैशी एवं मोह. शाहरूख कुरैशी के घर से 01 भेड़ किमती 25000/- रू. जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग में पूर्व के अपराधिक रिकार्ड है। उक्त कार्यवाही में सउनि पूरनदास, प्र. आर. हरीशचंद चौधरी, आरक्षक राधेश्याम चंद्राकर एवं रविन्द्र सिंह का योगदान रहा।