निगम करवा रही है, छठ पर्व के लिए तालाब परिसर की सफाई
भिलाई। आगामी छठ पर्व को देखते हुए निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तालाब जहां पर छठ पर्व का आयोजन किया जाना है उन तालाब परिसर की सफाई का कार्य किया जा रहा है!
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मे भिलाई को नंबर वन बनाने के लिए समस्त जोन आयुक्त को आयुक्त श्री रघुवंशी द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं जिसमें कचरा संग्रहण एवं परिवहन तथा 100 प्रतिशत घरों से प्रतिदिन कचरा संग्रहण, प्रत्येक घरों/वार्डों से सोर्स सेग्रीगेशन का कार्य, सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु सूचना संचार तकनीक का उपयोग, रैगपिकर्स को स्थायी आजीविका, सफाई कर्मियों/सेनेटरी वर्कर को निजी सुरक्षा उपकरण, शासकीय योजनाओं का लाभार्थी एवं ट्रेनिंग प्रदाय, रेसिडेन्सियल/ कामर्सियल क्षेत्रों की दो बार सफाई एवं इन क्षेत्रों को जीवीपी मुक्त,स्लम क्षेत्रों को मेंटेनेंस करना, नालों/नालियों/तालाबों की नियमित सफाई एवं नालियों में जाली, शहर को प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन एवं उपयोगकर्ता/विक्रयकर्ता पर दाण्डिक कार्यवाही, 3-आर प्रींसिपल रिड्यूज, रिसायकल को शहर में लागू करना शामिल है।
निगम आयुक्त श्री रघुवंशी ने स्वच्छ सर्वेक्षण में भिलाई निगम को सर्वोच्च स्थान पर लाने के लिए शासन द्वारा तय किए गए गाइडलाइन का पालन करने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश जारी किए है। गाइडलाइन के अनुसार सर्वेक्षण के तहत सफाई एवं कचरे के प्रबंधन का विभिन्न वर्गों में विभाजन किया गया है और इसी कार्य के तहत अंक प्रदान किए जाएंगे।
कचरा प्रसंस्करण एवं निपटान – इसमें प्रसंस्करण केन्द्र की क्षमता 5 टन से अधिक न हो। गीले कचरे का निपटान केन्द्रित एसएलआरएम सेंटर में हो। घरेलू कचरे का प्रसंस्करण, रिसायकल किया जाए, प्लास्टिक कचरे का प्रसंस्करण, रिसायकल किया जाए। पुराने डम्प साइट का निपटान किया जाए। स्वच्छता ऐप, निदान 1100 शिकायतों का 24 घंटों के निराकरण किया जाए तथा घरों से प्रॉपर्टी टैक्स अनिवार्यता लेना है।