खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन: 2 कलेक्टर, 3 SP और 2 ASP हटाए गए… दुर्ग SP शलभ कुमार सिन्हा, ASP संजय ध्रुव का भी नाम शामिल; चुनाव आयोग ने तुरंत प्रभार से मुक्त होने का दिया आदेश; जानिए वजह

छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन: 2 कलेक्टर, 3 SP और 2 ASP हटाए गए… दुर्ग SP शलभ कुमार सिन्हा, ASP संजय ध्रुव का भी नाम शामिल; चुनाव आयोग ने तुरंत प्रभार से मुक्त होने का दिया आदेश; जानिए वजह

-दुर्ग SP शलभ कुमार सिन्हा और शहर ASP संजय ध्रुव का भी नाम सूची में शामिल

-बिलासपुर और रायगढ़ के कलेक्टर को भी चुनाव आयोग ने किया कार्यमुक्त

-कोरबा और राजनांदगांव के SP और बिलासपुर के ASP का नाम भी लिस्ट में शामिल

-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों का पेनल मंगाया

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आचार संहिता का ऐलान हो गया है। इसी बीच प्रदेश में चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। निर्वाचन आयोग ने आज शाम छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टरों और तीन पुलिस अधीक्षकों और 2 ASP को हटा दिया है। हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिनहा शामिल हैं। वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग के SP शलभ कुमार सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं।

 

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दो एडिशन एसपी को भी हटा दिया है। इनमें दुर्ग शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी का नाम शामिल हैं। आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना लिखा है। हटाए गए सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ट अधिकारी को सौंपने कहा है। इसके साथ ही आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों का पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी।

Related Articles

Back to top button