खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्कूलो में हुआ भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हनोदा व आस पास के 720 बच्चे हुवे शामिल

स्कूलो में हुआ भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा हनोदा व आस पास के 720 बच्चे हुवे शामिल

दुर्ग. दुर्ग ब्लॉक के ग्राम हनोदा के गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन अपने व आस पास के 6 गॉंवों मे किया गया।जिसमें कक्षा पांचवी से बारवीं तक के बच्चे शामिल हुवे।जिसमे प्रत्येक बच्चे को स्कूल स्तर पर प्रमाण पत्र,ब्लॉक लेवल में मेडल व मोमेंटो,जिला और राज्य स्तर पर राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगाlपरीक्षा में हनोदा के 116 बच्चे,कोड़िया के 148,खम्हरिया के 29,भानपुरी के 32,पुरई व नवमंगल स्कूल के 144 व धनोरा के 199 कुल 718 बच्चों ने हिस्सा लिया।

आयोजन के प्रभारी होमेश कुम्भकार(युवा कार्यकर्ता हनोदा)ने बताया कि अलग अलग गॉंवों में परीक्षा लेने युवाओं की 6 टीम बनाई गई थी जिसके सदस्य गीतांजलि साहू,कुलेश्वरी साहू,खुशबू चन्द्राकर,उमेश साहू,हिमांशु,जागृति,उमेश्वरी,मेघा,यावेन्द्र,होमेश,अरुण,भेषराम,यशवंत थे।जिन्होंने अलग अलग स्कूलो में जाकर परीक्षा ली। साथ ही कोड़िया व खम्हरिया के युवा परिजनों ने भी इसमें सहयोग किया जिसमे आदित्य भारद्वाज,गायत्री निषाद व साथी थे।
डॉ.सी.एल.साहू वरिष्ठ गायत्री परिवार हनोदा ने बताया इस परीक्षा से बच्चो को अपने भारतीय संस्कृति,व्यवहारिक ज्ञान,सफल व्यक्ति के आयाम,देश दुनिया से जनरल नॉलेज के प्रश्न से बच्चो के ज्ञान में बढोतरी होती है ,इस परीक्षा से आगामी परीक्षा दिलाने में अनुभव  मिलता है प्रतियोगी परीक्षा दिलाने में सहायक,यह परीक्षा हर दृष्टि से  बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहा है

Related Articles

Back to top button