कवर्धाराजनीतिक

कवर्धा विधानसभा से दलाल करप्शन भ्रष्ट नेताओं से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ एक ही विकल्प आम आदमी पार्टी है:- सत्यप्रकाश सत्यवंशी

कवर्धा विधानसभा से दलाल करप्शन भ्रष्ट नेताओं से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ एक ही विकल्प आम आदमी पार्टी है:- सत्यप्रकाश सत्यवंशी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस पार्टी की सरकार है फिर भी कांग्रेस पार्टी अपनी प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है जानकारी के मुताबिक कवर्धा विधानसभा में कांग्रेस के वर्तमान निर्वाचित विधायक व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने इसी सीट से 59000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी फिर भी अपना टिकट घोषित नही करा पा रहे हैं क्योंकि इस बार मोहम्मद अकबर को डर है की आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लोहारा रियासत के राजा खड़ग राज सिंह मैदान में है,
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पर तस कंसते हुवे आम आदमी पार्टी के युवा नेता सत्यप्रकाश सत्यवंशी ने बताया कि प्रदेश में 15 वर्षों तक बीजेपी सत्ता की खुर्सी पे काबिज रहे हैं बीजेपी के नेता और उनके विधायक सिर्फ भ्रष्टचार घोटाला और कमीशनघोरी खुद की जेब भरने के अलावा इन्होंने कुछ काम किया ही नही बल्कि हिन्दू मुस्लिम धर्म के नाम से वोट बैंक बना रहे हैं दूसरी ओर यहां की जनता ने कांग्रेस पार्टी से विधायक मोहम्मद अकबर जी के ऊपर विश्वास जताया जबकि यहां के मतदाताओं ने सर्वाधिक वोटों से जिताया लेकिन उन्होंने सिर्फ कवर्धा विधानसभा की जनता को सिर्फ बेवकूफ और लॉलीपॉप खिलाने का काम किया है,
इस बार इन दोनो पार्टियों के दलाल व भ्रष्ट नेताओं से मुक्ति दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने कवर्धा विधानसभा से अपनी प्रत्याशी राजा खड़ग राज सिंह जी को चुनावी मैदान में उतारा है ताकि इन कांग्रेस बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं और कमीसन खोरों से कवर्धा विधानसभा की जनता को झुटकारा दिला सके और सही व्यवस्था करा सके जैसे की शिक्षा की बात हो स्वास्थ की मामले हो बिजली की बात हो पेंशनधारियों की बात हो जैसे अनेकों कार्य हैं,
पूर्व में राजा खड़ग राज सिंह जी ने नगर पंचायत अध्यक्ष लोहारा रह चुके हैं अध्यक्ष पद में रहते हुवे भी शहर और आसपास के अन्य गांवों से जो भी समस्याएं आते थे उन्हें तत्काल प्रभाव में लेकर काम करवाते थे दूसरी बार आरक्षण के चलते अध्यक्ष नही बन पाए थे।

Related Articles

Back to top button