अंतरदेशी@ दुर्ग. संयुक्त भारत खेल फाउंडेशन इंडिया के तत्वधान में 8 वी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता रंगशाला स्टेडियम पोखरा नेपाल में 05 से 09 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर मास्टर एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो ( तावा फेक)में भारत यादव ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस आयोजन मे भारत के अलावा अलग-अलग देश जैसे नेपाल , भूटान , दुबई ,श्री लंका , बंगलादेश ,थाईलैड , पाकिस्तान , टीमों ने भाग लिया जिसमें अपना जीत का परचम लहराया। और तावा फेक मे गोल्ड मेडल विजेता बना। इसी प्रकार भारत का प्रतिनिधित्व किया और छत्तीसगढ़ राज्य व भारत का नाम रौशन किया। साथी खिलाड़ी विजय साहू ,कामेश कोसरे ,दीपक निर्मलकर , योगेन्द्र साहु , विकास श्रीवास , लक्की सिन्हा , राकेश साव , दिलेश यादव , ओमप्रकाश सपहा, बीरेंद्र निर्मलकर , इस जीत के लिए ग्राम पंचायत कुथरेल के सरपंच राजश्री चंद्राकर व उपसंरपच लोमस चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर समस्त पंच गण ,व लक्ष्य मैदान अंडा, नवीन देशमुख ,पीलू पारकर ,जेबा खान ,गुलाब बेलचंदन, नेमन दिल्ली वार , पंकज दिल्ली वार जीतू साहु , जीतेंद्र कुमार साहू ,उमेश साहू ,कमलेश साहू बंटी चंदाकर ,सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षक गणों व आसपास के जनप्रतिनिधि ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दिया।