खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिजली कनेक्शन के नाम पर हुई ठगी- मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का

बिजली कनेक्शन के नाम पर हुई ठगी- मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का

दुर्ग। दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली बिल अपडेट नहीं कराने का झांसा देकर बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि 13/13 ऋषभ नगर कालोनी दुर्ग निवासी राजेन्द्र प्रसाद जैन के मोबाइल पर एसएमएस आया। जिसमें घर का बिजली बिल अपडेट नही होने की मैसेज था। बिल नहीं पटाने की स्थिति में बिजली बंद करने का झांसा दिया गया। परेशान पीड़ित ने मैसेज में आए मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर अज्ञात ने पहले दस रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। उसके बाद पीड़ित को एक एप डाउन लोड करने को कहा गया। इस दौरान पीड़ित के एक्सिस बैंक के खाते से 50 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। मैसेज पढने के बाद पीड़ित ने ठगी का शिकार हुआ । घटना की शिकायत दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना में दर्ज हुआ।

Related Articles

Back to top button