अपने तरीके से आदेशों को धज्जियां उड़ाते पुराना बस स्टैंड से ही सभी सभी बस संचालन क
लगातार तीसरी बार नगर पालिका के आदेशो को धज्जियां उड़ा रहे हैं बस संचालक
बस संचालकों की मनमानी
नया बस स्टैंड से संचालन पूरी तरह से बंद पुराना बस स्टैंड में बसो का डेरा
कवर्धा एक बार फिर नगर पालिका के आदेशो को धज्जियां उड़ाते बस संचालक अपने मनमानी मे उतर आए हैं नगर पालिका के आदेश से उनका कोई फर्क नहीं पड़ता और अपने तरीके से आदेशों को धज्जियां उड़ाते पुराना बस स्टैंड से ही सभी सभी बस संचालन कर रहे हैं जिसकी जानकारी नगर पालिका के अधिकारी को होते हुए भी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिससे बस संचालकों का हौसला बुलंद है कुछ ही दिन पूर्व नगर पालिका ने बस संचालकों के साथ बैठक कर आठ सदस्य टीम गठन किया गया था जिसमें परिवहन विभाग के अधिकारी एवं नगर पालिका व बस मालिक सदस्य बनाए गए थे जिसका भी असर कुछ नहीं हुआ लगातार पुराने बस स्टैंड से ही बस संचालन कर रहे हैं इस संबंध में हमने नगर पालिका अधिकारी से बात करना चाहा लेकिन उन्होंने कॉल नही उठाये आखिर सवाल यह उठता है कि क्या नगर पालिका के अधिकारी सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए आदेश जारी कर रही है क्या बंद कमरे में बस मालिकों के साथ बैठक में कुछ और ही बात हुआ है आखिर नगर पालिका के आदेशों क्यों लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं बस संचालक क्या उनको संचालक पूरी छूट दे दिया गया है अंदर से नगर पालिका ने पूर्व में जो आदेश जारी किया था उसमें नगर पालिका ने अपना छवि धूमिल हो रहा है करके दर्शाया गया था आखिर फिर एक बार क्यों नगरपालिका अपना छवि खराब करने में लगा है क्या उनको शहर की सुंदरता से मतलब नहीं है पुराना बस स्टैंड जोकि भीड़ भाड़ वाला जगह है लगातार यातायात प्रभावित रहता है पूर्व सरकार ने जनता के हित के लिए हाईटेक नया बस स्टैंड की सौगात दिया था कवर्धा में नगर पालिका परिषद की लगातार लापरवाही सामने आ रहा है