छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान ने किया क्षेत्र का दौरा,पाला बहार में रंग मंच की सौगात

जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान ने किया क्षेत्र का दौरा,पाला बहार में रंग मंच की सौगात
भानपुरी–जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान ने आज अपने क्षेत्र क्र 4 का दौरा किया । दौरा कार्यक्रम के दौरान पालाबहार बड़े आमाबाल में जिला पंचायत निधि से बनने वाले रंग मंच हेतू भूमिपूजन किया गया । रंग मंच हेतू जिला पंचायत निधि से दो लाख रूपये की स्वीकृति हुई है, इस अवसर पर पारावासियों नें बाजे गाजे के साथ अपने जनप्रतिनिधि का स्वागत किया। श्री दिवान ने वहां उपस्थित महिलाओं युवाओं को संबोधित करते हुए सीधे विधायक चंदन कश्यप और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन सिर्फ और दिखावे का काम करती है विकास सिर्फ बैनर पोस्टर तक सीमित रह गये हैं हमारे केदार कश्यप जी जब मंत्री बने तब पालाबहार में बाढ़ आया था यहां के लोगों को अन्य जगह देकर उनकी जीवन को व्यस्थित करने का कार्य किया है, दलदली क्षेत्र होने के यहां पैदल चलना मुश्किल था परंतु भाजपा के कार्य काल में यहां सीसी रोड बना, महिलाओं के समूह बनाकर रोजगार देना भाजपा की देन है परंतु कांग्रेस ने सरकार बनते ही महिलाओं को सबसे पहले छलने का कार्य किया है।
दिवंगत कार्यकर्ताओं के शोक कार्यक्रम में हुये शामिल, परिवार जनों को सांत्वना देकर दिया सहयोग राशि

क्षेत्रीय दौरा के दौरान ग्राम मुंडागांव एवं छोटे आमाबाल के भाजपा कार्यकर्ता स्व डमरू पटेल एवं दशमू कश्यप के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
-जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान ने बड़े आमाबाल के खरियापारा के माहरा समाज की महिलाओं से मिलकर उन्हें वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा माहरा समाज को एससी में शामिल होने की बधाई दिया तथा उनके संवैधानिक अधिकार के प्रति जागरूक किया। समाज की महिलाओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगामी समय में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का वादा किया गया।

जनसम्पर्क कार्यक्रम में संपत कश्यप, शंभूनाथ पटेल,कमल पटेल, लछिन बघेल,हीरा कश्यप, पतिराम पटेल, कंवलसाय, सूरीज पटेल, मोहन पटेल, घस्सू राम, संतो पटेल, तुला राम पटेल, सुकरू,घनश्याम चौहान, गोलू बघेल, पुस्तम,महेश, जदू बघेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं साथ रहे।

Related Articles

Back to top button