1 करोड़ 50 लाख की लागत से जेआरडी स्कूल का जीर्णोद्धार
1 करोड़ 50 लाख की लागत से जेआरडी स्कूल का जीर्णोद्धार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-08-at-1.31.47-PM.jpg)
दुर्ग के जेआरडी स्कूल का 1 करोड़ 50 लाख की लागत से हुआ जीर्णोद्धार,इस अवसर पर शहर विधायक एवं महापौर ने किया लोकार्पण
दुर्ग के वर्षो पुराने स्कूल जेआरडी स्कूल का 1 करोड़ 50 लाख की लागत से जीर्णोद्धार कर इस रूपरेखा को नया स्वरूप दिया गया इस अवसर पर शनिवार को स्वामी आत्मानंद जेआरडी शा.उच्च माध्य विधायलय का लोकार्पण दुर्ग विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल के करकमलों द्वारा किया गया,,इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने आए हुए अतिथियों को स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया, विधायक ने स्कूल में नये भवन के लिए बधाई दी और स्कूली बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
करोड़ लाख 50 रुपये की लागत से बनने वाले स्वामी आत्मानंद जेआरडी शा स्कूल के ब्लाक . एवं सीडी का जीर्णोद्धार का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। विधायक ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है।