नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना तखतपुर टेक चंद कारड़ा
नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी – शिवशंकर साहू पिता राम साहू उम्र 29 साल निवासी ग्राम घुण्डुकापा थाना जरहागांव जिलीीा मुंगेली छ.ग.।
https://youtu.be/XuEp4v8gvDQ?si=AnTi8VJMGFDXT9SN
एस आर थाना प्रभारी एस आर साहु ने बताया कि प्राथिया थाना तखतपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 02 वर्ष पूर्व जब पीडिता नागालिग थी तब आरोपी शिवशंकर साहू पिता राम साहू निवासी घुण्डुकापा का रहने वाला रिस्तेदारी का फायदा उठाकर थाना तखतपुर क्षेत्र पीडिता के घर आया और पीडिता को डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, तथा लगातार पीडिता को डरा कर धमकाते हुए दुष्कर्म करते रहा है। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, व पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर तखतपुर पुलिस द्वारा आरोपी शिवशंकर साहू को 24 घण्टे के भीतर धारा 376, 506 भा.दं.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में – निरी. एस.आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर, आरक्षक आकाश निषाद, मनमोहन कोशले, की भूमिका रही।