बोड़ला में शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत किये सांसद

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ कवर्धा
बोड़ला :-शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सासंद राजनांदगांव कवर्धा लोकसभा से संतोष पांडे बोड़ला पहुचे और विधिवत माँ सरस्वती जी के तैल चित्र का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों में छात्र एवं छात्रों ने मनमोहक प्रस्तिति दिया।
श्री पांडे ने कहा छात्रों की उज्वल भविष्य के लिया सभी बधाई दिया और मन लगाकर पढ़ाई करो ताकि देश विदेश में बोड़ला नगर का नाम ऊँचा रहे ।
विद्यालय के शपत ग्रहण समारोह में पहुँचे विदेशी राम धुर्वे, बलदाऊ चंद्रवंशी,भारत सोनकर रूपनाथ मानिकपुर शिव वर्मा,बसंत नामदेव,मानिक दास,मोहन कश्यप,जीवन साहू, नरेश, सीताराम,रामजी,सुनील,जानी गुप्ता,सुभम, योग्यदत,कालेज प्रिसिपल पाठक,और विद्यालय स्टाप उपस्तिथ रहे इसी दौरान शपत ग्रहण में छात्र संघ नायक कुमारी प्रियंका विश्कर्मा ,उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार, सचिव कुमारी कमला ,सहसचिव कुमारी यमुना बंजारे साथ ही सदस्यों ने भी शपत ग्रहण लिया जैसे कि कु.प्रतिमा भारत सिंह,कु.नैन वती,मनसुख यादव गोविंद धुर्वे,दिनेश,कु हुसली,कु अलीसा खाना,अमर,कु प्रीति शर्मा,बिमला धुर्वे,बबलू साहू सभी छात्रओं ने विद्यालय के हित मे कार्य करने की शपत लिया
उक्त समाचार बोड़ला से बसन्त नामदेव द्वारा सबका संदेश को दिया गया
खबरों व एजेंसी हेतु
7580804100-7000748813-9425569117