Uncategorized

ग्राम भोंगापाल मे प्रतिदिन गूूंज रहे है एनएसएस कैडैटो के समवेत देशभक्ति गीत

कोण्डागांव । विकासखण्ड फरसगांव के ऐतिहासिक ग्राम भोंगापाल मे आजकल एक नये रंग मे रंगा हुआ नजर आ रहा है। दिनांक 3 जनवरी से इस शांत ग्रामीण क्षेत्र के वनग्राम मे प्रतिदिन जिले के अलग-अलग ब्लाॅक से आये राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक छात्र छात्राओ ने पूरे गांव के वातावरण को बदल के रख दिया है। हर दिन जहां राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की नई नई गतिविधियो सें स्थानीय ग्रामवासी रूबरू हो रहे है वहीं सभी छात्र छात्राओ ने क्रियाकलाप से ग्रामवासियो के दिलो मे जगह बना लिया है। ज्ञात हो कि भोंगापाल मे जिले के  लगभग 1 हजार छात्र छात्राये 3 से 9 जनवरी तक सेवा योजना के तहत आयोजित शिविर मे अनेक प्रकार की गतिविधिया खेल-कूद, व्यायाम, योगाभ्यास, समुह गान, सांस्कृतिक गतिविधियो मे भाग लेकर अपना जौहर दिखायेगें। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध मे व्यापक तैयारिया की गई है एंव स्वंय जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम प्रतिदिन उपस्थित होकर माॅनिटरिंग कर रहे है। इसके अलावा शिविर के साथ ही प्रारंभ खेल महोत्सव के विभिन्न प्रकार के खेलो जैसे कबड्डी, वाॅलीबाल जैसी स्पर्धा मे छात्राये भी बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं। उक्त शिविर  की एक अन्य विशेषता यह भी है कि यहां प्रतिदिन संध्या को  8 बजे से 10 बजे तक सभी छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है जिससे सम्पूर्ण गांव का माहौल एक अलग ही रंग मे रंग जाता है। शिविर मे स्वंय सेवक छात्रो की दिनचर्या 6 बजे से प्रारंभ होती है जहां उन्हे योगाभ्यास कराया जाता है तत्पश्चात जलपान के बाद छात्र छात्रा ग्रूपवार विभिन्न गांव के विभिन्न पारा मोहल्ले मे जाकर शिक्षा स्वास्थ्य, कुपोषण, के विषय मे जागरूक करने के अलावा उनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति का अध्ययन करते है। 

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button