प्रधान अध्यापकों की दो दिवसीय आवासीय स्कूल लीडरशिप का प्रशिक्षण
नारायणपुर, 06 अक्टूबर 2023 – डाइट नारायणपुर में संपन्न हुई प्रधान अध्यापकों की दो दिवसीय आवासीय स्कूल लीडरशिप का प्रशिक्षण 4 एवं 5 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में 120 शिक्षकों ने आवासीय प्रशिक्षण का लाभ लिया। प्रधान अध्यापकों में नेतृत्व क्षमता का विकास कैसे करें और इस विषय के अनेक पहलुओं पर प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक के कालखंड में अनवरत चले प्रशिक्षण के माध्यम से प्रधान अध्यापकों ने विद्यालय के प्रबंधन से लेकर परिणाम की प्राप्ति जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने नेतृत्व को अधिक प्रखर बनाने के गुर सीखे। प्रशिक्षण में प्रधान अध्यापक का महत्व एवं गुण तथा बच्चों के शिक्षा को बेहतर कैसे बनाए, प्रधान अध्यापक की भूमिका क्या होगी, प्रधान अध्यापक के ज्ञान कौशल गुण क्या होने चाहिए, विद्यालय में समय सारणी का महत्व कक्षा में प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण, नेतृत्व दक्षता की यात्रा विद्यालय प्रबंधन की आवश्यकता तथा शिक्षण परिणाम कैसे बेहतर बनाएं, सुचर पवईया तथा विभिन्न शैक्षिक एप्स की जानकारी, प्रतिक्रिया देने में विद्यालय प्रमुख की भूमिका ताला सुरक्षा, क्रिवात्मक अनुसंधान और लक्ष्य निर्धारण जैसे प्रमुख विषयों पर यह आधारित बिंदुओं पर चर्चा एवं आडिओ वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन डाइट नारायणपुर के अकादमी सदस्यों के द्वारा डाईट के प्राचार्य थी जी आर मंडावी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में संपन्न किया गया