आयुष्मान भवः अभियान : जिले में हो रहा हेल्थ मेला का आयोजन
जिले में 318 से ज्यादा हेल्थ मेला लगाकर 8000 से ज्यादा लोगो का किया गया जांच
31 दिसंबर तक होगा हेल्थ मेला का आयोजन
कवर्धा, 03 अक्टूबर 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत आयुष्मान भवः गतिविधियों में जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में 17 सितंबर 2023 से लगातार सप्ताह में एक दिन हेल्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है, जो 31 दिसंबर 2023 तक निरंतर चलता रहेगा। आज तक 318 से ज्यादा हेल्थ मेला का आयोजन किया जा चुका है, जिसमे 8000 से ज्यादा लोगो का जांच किया जा चुका है साथ ही आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी प्रदाय किया जा रहा है। इसके साथ ही रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया।
कबीरधाम जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं व स्वास्थ्य देखभाल की क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान भवः अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आयुष्मान मेला का आयोजन जिले में दो स्तर पर किया जा रहा है, जिसके प्रथम स्तर पर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में जैसे एन सी डी, टीवी, लेप्रोसी तथा मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसी प्रकार द्वितीय स्तर पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साप्ताहिक रूप से स्वास्थ्य विभाग के शिशु रोग, शल्य चिकित्सा, जनरल मेडिसिन, नाग कान गला रोग, चर्म रोग तथा दांत चिकित्सा सहित अन्य रोग के विशेषज्ञ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सकों के माध्यम से मरीजों की स्क्रीनिंग एवं जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। कबीरधाम जिले के सभी विकासखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान भवः अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है अभियान के अंतर्गत सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला चिकित्सालय में विभिन्न योजनाओं के अलग-अलग क्रियाकलापों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम जनों को दिया जा रहा है।
अभियान की अगली कड़ी में 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2 अक्टूबर को जिले में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नागरिकों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार प्रसार तथा योजना से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही दिन इस दिन ग्रामीणों के अंगदान करने प्रेरित किया गया। कबीरधाम जिले में अभी तक 80 से अधिक लोगों ने अंगदान करने के लिए अपनी रुचि दिखाई है एवं विशेष ग्राम सभा में लोगों को अनुदान का महत्व भी समझाया जाएगा इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केद्रो में आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों को मेले में भाग लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है।