छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा ग्राम पासीद में 1 करोड़ 38 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/बिल्हा
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायकव पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ग्राम पासीद के ग्रामीणों को कराया करोड़ों के विकास कार्यो से अवगत।
विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा केवट समाज के लिए सामुदायिक भवन 5 लाख के लागत से निर्माण करवाया गया जिसका समाज प्रमुखों के साथ लोकार्पण किया। ग्राम में जल जीवन मिशन द्वारा 97 लाख के लागत से पानी टंकी एवं पाइप लाइन का विस्तार किया जाना है।
4 लाख के लागत से ग्राम चौक मे सोलर लाइट स्थापना किया गया उप स्वास्थ्य केंद्र पहुच मार्ग, साहू समाज के लिए स्वीकृत 5 लाख रुपये से सामुदायिक भवन निर्माण किया जा रहा, किसानो के लिए 14 लाख के लागत से किसान कुटीर का निर्माण किया जाएगा।
बच्चों के लिए हाई स्कूल में वाटर कुलर स्थापना 3.80 लाख रुपये, 5 लाख रुपये के लागत से सीसी रोड निर्माण, यादव समाज हेतु रंग मंच निर्माण 2 लाख रुपये के लागत से निर्माण किया गया साथ ही जल प्रदाय समुह योजना के तहत 23 ग्राम हेतु 31 करोड़ 97 लाख का प्रस्तावित है जिसका लाभ जल्द ही सभी ग्रामों को मिलेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सोमेश तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक कौशिक, सरपंच राम प्रसाद बंजारे, डॉ जगत, फिरता केवट, मनोज साहू सहित बड़ी संख्या ग्रामीण ज़न उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button