खास खबरदुर्ग भिलाई
नशे एवं असामाजिक तत्वों से महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता नशे से दूर रहे बिना किसी कारण सुनसान जगह पर महिलाएं ना बैठे l
नशे एवं असामाजिक तत्वों से महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता नशे से दूर रहे बिना किसी कारण सुनसान जगह पर महिलाएं ना बैठे l
भिलाई दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw श्री मति मीता पवार एवं उप पुलिस अधीक्षक iucaw शिल्पा साहू एवं रक्षा टीम के द्वारा जयंती स्टेडियम, शहीद पार्क, मोनोमेंट पार्क में पेट्रोलिंग की गई जहां अनावश्यक बिना किसी कारण लोगों को पाए गए लोगों को समझाइए देकर छोड़ा गया l
महिलाओं को महत्वपूर्ण नंबर की जानकारी दी गई एवं अकेले वह सुनसान किसी जगह में नहीं बैठने को कहा गया ल कुछ लोगों को नशे के सेवन के साथ पाया गया जिन्हें आगे की कार्रवाई हेतु भिलाई नगर थाने भेजा गया हैl