छत्तीसगढ़

रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को फ्री हाई स्पीड इन्टरनेट सुविधा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 203 रेलवे स्टेशनों को किया गया है वाई फाई सिस्टम से लैस। प्लेटफॉर्म पर यात्री कर रहें हैं इस सुविधा का भरपूर इस्तेमाल। यात्रियों को आधुनिक एवं उन्नत सेवा एवं सुविधा प्रदान करना दक्षिण पूर्व रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं देने की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लगातार तेजी से काम कर रही है।
इसी कड़ी में इस ज़ोन के कुल 203 रेलवे स्टेशनों को फ्री हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा से लैस कर दिया गया है। इन रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्री अब मुफ्त में हाई स्पीड वाई-फाई का लाभ उठा रहे हैं। इंटरनेट लोगों की लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बन गया है। बिना इंटरनेट के अधूरा सा लगता है। रोजाना के जीवन में काफी काम ऐसे होते हैं जिनके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। आज के समय में इंटरनेट लोगों लिए सिर्फ सुविधा भर नहीं बल्कि एक बहुत ही जरूरी चीज बन चुकी है। डिजिटल क्रान्ति के इस दौड़ में अधिकतर लोग अपने पेमेंट्स के लेनदेन, जरूरी बिलों के भुगतान, टिकट बुकिंग समेत बहुत सारे कामों को फोन पर ही निपटा लेते हैं।
यात्रा करने के लिए यात्री रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे होते हैं, उस समय उनके पास खाली समय होता है और यात्री अपने मोबाइल पर इंटरनेट से कई काम करते हैं। जिस रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सर्विस उपलब्ध होता है वहां यात्री अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को वाई-फाई से कनेक्ट कर यात्री बाहर रहकर भी अपने कई जरूरी काम कर लेते हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए इससे काफी सुविधा हो रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 213 रेलवे स्टेशनों को फ्री हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा से लैस कर दिया गया है। इसमें बिलासपुर मंडल के 82, रायपुर मंडल के 30 और नागपुर मंडल के 91 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा दी गई है। इसमें यात्रिओं को आधे घंटे तक बिलकुल मुफ्त में हाई स्पीड फ्री वाई फाई की सुविधा दी जा रहा है। इससे यात्री अपने मनोरंजन के साथ साथ ऑनलाइन कार्य भी सम्पन्न कर इंतज़ार के समय का सदुपयोग कर रहे हैं। यात्रियों के लिए वाई फाई से अपने स्मार्ट मोबाइल को कनेक्ट करना बहुत आसान है।
इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है :-
• सर्वप्रथम मोबाइल पर वाईफाई सेटिंग खोलना है।
• इसके बाद उपलब्ध नेटवर्क सर्च करना है‌।
• फिर रेलवायर नेटवर्क सिलेक्ट करना है तथा ब्राउजर में railwire.co.in वेबपेज ओपन करना है।
• इसके बाद 10 नंबर का मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
• इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है।
• रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करना है।
• इसके बाद मोबाइल रेलवायर से सफलतापूर्वक जुड़कर इन्टरनेट सेवा के लिए तैयार है।
यात्रियों को आधुनिक एवं उन्नत सेवा एवं सुविधा प्रदान करना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बदलते वक़्त के साथ सेवाओं का डिजिटलीकरण करना रेलवे की विशेषता है , जिसका रूप कई सेवाओं में परिलक्षित हो रहा है। फ्री वाई फाई उपलब्ध कराना इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप सेवा प्रदान करना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का लक्ष्य है, जिसे वर्तमान के साथ साथ भविष्य में भी निरंतर रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button