दुर्ग कोतवाली पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही 96 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त किया
दुर्ग कोतवाली पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही 96 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त किया
शराब के खिलाफ अभियान के तहत मुखबीर मिली की चंडी मंदिर के पास दुर्ग एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने कब्जे में रखकर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना राज सारथी पिता महेश सारथी उम्र उम्र 20 साल निवासी चंडी मंदिर के पास सारथी मोहल्ला मठपारा दुर्ग को पकड़े आरोपी के कब्जे से 96 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल किमती 7680/- रू. मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 551/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक मकरध्वज प्रधान उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, प्रधान आरक्षक हरीश चंद चौधरी क्रमांक 166 आरक्षक क्रमांक रविन्द्र सिंह 1580 एवं आरक्षक राधे चंद्राकर 1614 का सराहनीय योगदान रहा।