स्वाभिमान मंच का आज 12 वें संकल्प दिवस पर कार्यक्रम आयोजित संपन्न
संकल्प दिवस कार्यक्रम में राज कुमार गुप्ता ने कहा, ताराचंद साहू ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का गठन राज्य की सत्ता से भाजपा-कांग्रेस को बेदखल करने के लिये क्षेत्रीय राजनीतिक विकल्प बनाने के लिये किया था
भाजपा-कांग्रेस के छत्तीसगढ़िया को चुनाव जीताने से छत्तीसगढ़िया राज स्थापित नहीं हो जाता
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने आज 12 वें संकल्प दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया, मंच के उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त ने कहा कि छत्तीसगढ़ी मूल का मुख्यमंत्री बन जाने से अथवा भाजपा-कांग्रेस के गैर छत्तीसगढ़ी मूल के प्रत्याशियों को हराने मात्र से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया राज स्थापित नहीं हो जाता है, यदि ऐसा होता तब ताराचंद जी साहू छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन नहीं करते, मंच का गठन करके उन्होने राज्य की सत्ता से भाजपा-कांग्रेस को बेदखल करने के लिये छत्तीसगढ़ियों को एक राजनीतिक विकल्प दिया था *ताराचंद जी साहू का मानना था कि भाजपा को वोट देना छत्तीसगढ़ महतारी के एक गाल में और कांग्रेस को वोट देना दूसरे गाल में तमाचा मारने के समान है ।
19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के लिये ऐतिहासिक दिन बताते हुए उन्होने कहा कि आज से 11 साल पहले ताराचंद जी साहू नें सिविक सेंटर भिलाई की ऐतिहासिक सभा में संकल्प लेते हुए कहा था कि मैं पद छोड़ सकता हूं, पार्टी छोड़ सकता हूं यहां तक कि प्राण भी छोड़ सकता हूं किंतु छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान की बात कभी नहीं छोड़ सकता । इस प्रकार ताराचंद जी साहू एकमात्र हैं जिन्होने छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान का मुद्दा उठाया कार्यकर्ताओं को संबोघित करते हुए अरूण सार्वा ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़िया क्षेत्रवाद को मजबूत करना है तब राष्ट्रवाद को कमजोर करना जरूरी है,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने कहा कि वे ( भाजपा-कांग्रेस ) छत्तीसगढयियों के स्वाभिमान को जिंदा नहीं रहने देना चाहते लेकिन हम छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान को मरने नहीं देंगे।
संकल्प दिवस कार्यक्रम में अक्षय साहू, रूपनारायण, भूषणलाल, खेमचंद लोधी, धीरज कुमार, पंकज साहू, नेमीचंद गायकवाड़, भीमा साहू, गिरधर साहू, तेजेंद्र हिरवानी, बल्देव साहू, सुधेंदु, बीजू जानसन आदि शामिल थे।