अनेक धमकी और विरोध होने के बाद भी कोटा ब्लॉक, ग्राम पंचायत बरद्वार के युवा सरपंच भास्कर साहू ने किया शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/कोटा ब्लॉक
ग्राम पंचायत बरद्वार के युवा सरपंच भास्कर साहू को मिला अनेक धमकी, मार और विरोध होने के बाद भी महिलाओ और युवा साथियो के साथ मिलकर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु अनेकों रैली निकाली और नारे लगाए उसी दौरान ग्राम में शराब बिक्री करने वाले 3 लोग और सार्वजनिक स्थान मे शराब पीते पाए गए 2 लोग को किए जुर्माना जिससे ग्राम मे शांति व्यवस्था बना हुआ है। जिससे ग्राम पंचायत के महिलाओ में दिखी उत्साह और किए सरपंच से बैठक की मांग पर महिलाओ की बैठक रखा गया उपस्थित सभी महिलाओं मे नयी उत्साह के साथ एक नई उम्मीद नजर आया और इस अभियान को सतत चलने हेतू सहयोग की मांग की जिसमें सरपंच भास्कर साहू ने कहा कि आप सभी खुश हो तो मैं वादा करता हू आप सभी का साथ इसी तरह दूँगा जिससे हमारे ग्राम मे कभी शराब बिक्री न हो जिससे नहीं बिगड़ेंगे बच्चे और सदैव शांति व्यवस्था रहेगा बरकरार।