मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। विद्यार्थियों ने लिया पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता में भाग। मतदान में भागीदारी करने छात्रों ने लिखे अपने पालकों को पत्र।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- जिले में होने वाले आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन आयोग द्वारा विविध गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए पोस्टकार्ड एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने पालकों को मतदान में अपनी भागीदारी देने एवं शत प्रतिशत मतदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पत्र लिखा गया एवं पालकों से मताधिकार का उपयोग करने का शपथ पत्र लेकर जमा किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चांटाडीह, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंवार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रतनपुर, कोटा ब्लॉक के मिट्ठू नवागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौहरौदा सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए। इसका विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से भी हेशटेग करके प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम की समय-सारिणी अनुसार सभी विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित किया जा रहा है।