छत्तीसगढ़

भाटापारा छत्तीसगढ़ हमारे देश-प्रदेश के अधिकांश बुद्धिजीवी और पढ़े-लिखे सज्जन इस बात पर चिंतित है कि शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। जिस पर उन्होंने शिक्षा व्यवस्था सुधारने के कुछ उपाय भी बताए हैं। पर उन उपायों का किसी भी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा बेहतर तरीके से अमल नहीं किया गया है/ जा रहा है। परंतु *अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी* देश-प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत मूलभूत विषयों जैसे *-असमान शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी, अन्याय, किसानों की दयनीय स्थिति, स्वास्थ्य* आदि समस्त समस्याओं के प्रति चिंतित है। इन्हीं ज्वलंत समस्याओं को दूर करने के लिए----- अब भारत देश में *अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी* का पदार्पण हो चुका है। हमारे पास सवाल और समस्याएं नहीं है। उन सवालों का जवाब और समस्याओं का समाधान है। *देश प्रदेश के समस्त नागरिकों से सादर अपील है कि हमारे साथ जुडें और भारत देश को सुख-सुविधाओं से संपन्न बनाएं।* छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश के समस्त नागरिकगण वर्तमान में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो जनता के मौलिक समस्याओं का निदान कर सकती है। हम उन समस्याओं का निदान कैसे करेंगे यह स्पष्ट रूप से सोशल मीडिया माध्यमों/ समाचार चैनलों में प्रचारित-प्रसारित कर रहे हैं। हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री विनोद पटेल के दिशा निर्देश में पार्टी दिन-ब-दिन विकास की ओर अग्रसर हो रही है एवं अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी ऑटो रिक्शा की सरकार छत्तीसगढ़ में अवश्य बन रही है। खम्हन यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी

Related Articles

Back to top button