जंगलों में गोलियों की आवाज के बीच एक सुखद और फोर्स का जोश भरने वाली खबर आई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के जंगलों में गोलियों की आवाज के बीच एक सुखद और फोर्स का जोश भरने वाली खबर आई है। सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की असिस्टेंट कमांडेंट ऊषा किरण को वोग मैगजीन की ओर से यंग अचीवर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
नईदुनिया से चर्चा में ऊषा किरण ने कहा, यह अवार्ड सिर्फ ऊषा किरण का नहीं है। यह पुरस्कार देश के हर उस सैनिक के लिए है, जो देश में शांति बनाये रखने के लिए अपना खून और पसीना एक कर देते हैं।
ऊषा की इस उपलब्धि पर फोर्स को भी नाज है। सीआरपीएफ एडीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि बेहतर काम का पुरस्कार मिलने से फोर्स का मनोबल बढ़ता है। जंगलों में जवान और अफसर लगातार नक्सलियों से मुठभेड़ कर रहे हैं। ऐसे में उनके काम को पहचान मिलना बेहतर संदेश देता है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117