कवर्धाछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग कवर्धा : जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथो बोड्ला पुलिस ने 9 लोंगो को किया गिरफ्तार

बिगब्रेकिंग कवर्धा : जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथो बोड्ला पुलिस ने 9 लोंगो को किया गिरफ्तार

कवर्धा। कबीरधाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र के अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे जिससे जिले को पूर्णत: अपराध मुक्त किया जा सके जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड्ला श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना बोड्ला टीम द्वारा नगर बोड्ला में रेड कार्यावाही कर 09 जुआरिओं 01.सरजू मरकाम पिता बुधारी उम्र-40 साल साकिन बोंडला थाना बोंडला जिला कबीरधाम (छ.ग) 02.धन्नू मरावी पिता गनेसू उम्र-35 साल साकिन बोंडला थाना बोंडला जिला कबीरधाम (छ.ग) 03.पंचराम यादव पिता उमेंदी उम्र- 40 साल साकिन बोंडला थाना बोंडला जिला कबीरधाम (छ.ग) 04.गयाराम साहू पिता धन्नू साहू उम्र-40 साल साकिन बोंडला जिला कबीरधाम (छ.ग)05.दिनेश साहू पिता हरि साहू उम्र- 25 साल साकिन वार्ड क्र.01 बोंडला थाना बोंडला जिला कबीरधाम (छ.ग) 06.शिव यादव पिता समलू उम्र-40 साल साकिन वार्ड क्रमांक 01 बोंडला थाना बोंडला जिला कबीरधाम (छ.ग) 07.महेश मरकाम पिता लल्लूराम उम्र-29 साल साकिन भोंदा थाना बोंडला जिला कबीरधाम (छ.ग) 08.मोहित कुमार धुर्वे पिता प्रहलाद सिंह धुर्वे उम्र-36 साल साकिन हाथीडोब थाना कवर्धा जिला कबीरधाम (छ.ग) 09 संदीप निषाद पिता कृष्णा कुमार उम्र-22 साल साकिन बोंडला थाना बोंडला जिला कबीरधाम (छ.ग) नगर बोड्ला के तालाब पार आम जगह में अलग अलग दो फड् में जुआ खेलते रंगे हाथो बोड्ला पुलिस द्वारा पकडा गया जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं जप्ती रकम 920 रूपये को गवाहो के समक्ष बरामद कर थाना बोड्ला में अपराध क्रमांक 135/2023,136/2023 धारा 3 (2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड्ला व्यासनारायण चुरेन्द्र के कुशन नेत़त्व में सउनि गोविंद चन्द्रवंशी, प्रधान आरक्षक 292 शोभनाथ मेरावी, आरक्षक 422 नन्हे नेताम, 758 संतोष राज, आरक्षक 72 तरूण पटेल, आरक्षक 588 अमर पटेल, आरक्षक 908 अभय बंजारा, आरक्षक 383 रामचन्द्र चन्द्रवंशी उक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button