
यह आयोजन गैर-राजनीति है आयोजन का नेतृत्व वनांचल के सामाजिक संस्था “”जन वन अधिकार मंच”” पंडरिया द्वारा किया जा रहा हैं – आनंद सिंह
पंडरिया:- आनंद सिंह द्वारा सूचना जारी करते हुवे बताया है कि उपमुखमन्त्री मा.टी.एस.बाबा जी का सुदूर अंचल पहाड़ियों के ऊपर स्थित पंडरिया विधानसभा के ग्रामपंचायत आगरपानी (झूमर) में आदिवासी जन वन अधिकार मंच पंडरिया के नेतृत्व में आयोजित होने वाले बैगा सामाजिक कार्यक्रम जो गैर राजनीति है वह कल दिनांक 19/9/023 को होना था वह किन्ही विशेष करणो से स्थगित होकर इसी महीने के अगली तिथि 22/9/023 दिन शुक्रवार को हो गया है अब यह संवाद कार्यक्रम इसी महीने 22 को दिन शुक्रवार को तय कार्यक्रम अनुसार होगा !
चुकी बीते दिनों पंडरिया वनांचल क्षेत्र के पहाड़ियों में स्थित ग्रामों के क्षेत्रीय बैगा समाज के महिला पुरुष व सामाजिक संस्था के प्रमुख सदस्य इन्दु नेताम,अनिमा बनर्जी,इतवारी मछिया सहित अन्य मुख्य सदस्य उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंह देव जी से मिलने उनके निवास पहुँचे थे जहां उन्हें अपने क्षेत्र में आने का निमंत्रण दिया था जिसे सहज रूप से स्वीकार करते हुवे पंडरिया वनंचल आने की बात कही यह आयोजन इसी महीने तेरह तारीख़ को होना था जो आगे बढ़कर उन्नीस तारीख़ हुआ अथवा उन्नीस से भी आगे पढ़कर यह आयोजन आगामी बाईस तारीख़ दिन शुक्रवार को निर्धारित पूर्व आयोजन के अनुरूप तय हुआ है ।
यह जानकारी उपमुख्यमंत्री कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुरूप आनंद सिंह के द्वारा क्षेत्र की जानता को आयोजन की अगली तिथि की जानकारी हेतु जारी की गई!