खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाराजनीतिक

भाजपा की 20 एवं 21 सितंबर को पहुंच रही परिवर्तन यात्रा को लेकर शहर विधानसभा में बनी रणनीति

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा आगामी 20 और 21 सितंबर को दुर्ग जिले में रहेगी। दुर्ग विधानसभा में परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को पहुंचेगी, जिसकी तैयारी के लिए दुर्ग विधानसभा के सभी चारों मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में शनिवार को रखी गई । इस बैठक में स्वागत और जनसभा की तैयारी सहित विभिन्न प्रकार के कामों को लेकर जिम्मेदारियां बांटी गई । बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा परिवर्तन यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया गया।

बैठक में दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि परिवर्तन यात्रा की शुरुआत से कांग्रेस पार्टी में बौखलाहट आ चुकी है और उनकी बौखलाहट उनके नेताओं के द्वारा लगातार दी जा रही बयानबाजी से स्पष्ट जाहिर होती है। उन्होंने आगे कहा कि परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। परिवर्तन यात्रा कांग्रेस की विदाई का मुख्य आधार बनेगी। हम सभी को दुर्ग जिले में पहुंच रही परिवर्तन यात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत करते हुए आमसभा एवं स्वागत सभा को  सफल बनाना है। भारतीय जनता पार्टी को अपने प्रत्येक कार्यकर्त्ता पर पूर्ण रूप से विश्वास है, इसी विश्वास के साथ परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हम प्रदेश सरकार को उखाड़ने के लिए निकल चुके है। परिवर्तन यात्रा में उमड़ने वाली भीड़ से स्पष्ट होता है कि भाजपा की सरकार बननी तय है।

विधानसभा संयोजक कांतिलाल बोथरा ने कहा कि पार्टी ने जैसी अपेक्षा दुर्ग जिले के कार्यकर्ताओं से की है उस पर खरा उतरने के लिए दुर्ग जिले के कार्यकर्ता पूरी मेहनत करेंगे।

परिवर्तन यात्रा दुर्ग जिला प्रभारी चतुर्भुज राठी ने कहा कि दुर्ग जिला भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ऊर्जावान और जोश से परिपूर्ण है। प्रदेश की राजनीति के दृष्टिकोण से सबसे महत्वपूर्ण और वीआईपी जिला दुर्ग ही है, और ऐसे क्षेत्र में हमारे कार्यकर्ता अपनी निष्ठा, ईमानदारी तन मन धन लगाकर पार्टी का काम कर रहे हैं । परिवर्तन यात्रा का स्वागत पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर और अच्छा हमारे जिले में होगा।

परिवर्तन यात्रा के दुर्ग विधानसभा प्रभारी देवनारायण चंद्राकर ने कहा कि संगठन ने उन्हें उपनेता प्रतिपक्ष की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए वे संगठन के आभारी है। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे शिरोधार्य करते हुए पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक ने किया और आभार प्रदर्शन अरविंदर सिंह खुराना ने किया।

बैठक में मंचासीन नेताओं में जिला भाजपा संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, दुर्ग शहर विधानसभा संयोजक कांतिलाल बोथरा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, परिवर्तन यात्रा जिला प्रभारी चतुर्भुज राठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं सह प्रभारी अरविंदर सिंह खुराना, विधानसभा विस्तारक  सेवकराम धेनुसेवक, मंडल भाजपा अध्यक्ष मदन वाढई, विजय ताम्रकार, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, शहर विधानसभा यात्रा प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, सह यात्रा प्रभारी डॉ राहुल गुलाटी शामिल रहे।

आयोजित बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष अलका बाघमार, कांतिलाल जैन, मंत्री दीपक चोपड़ा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, आईटी सेल जिला संयोजक जितेंद्र सिंह राजपूत, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम जिला प्रभारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष सोनी, मंडल महामंत्री श्याम शर्मा, रीता मेश्राम, सैयद आसिफ अली, पोषण साहू, मनमोहन शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ, विनायक ताम्रकार, शम्भू पटेल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मनोज शर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री गायत्री वर्मा, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम जिला सह प्रभारी बीके द्विवेदी, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम जिला सह प्रभारी एवं झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक धर्मेंद्र यादव, गोवर्धन जायसवाल, गजेंद्र यादव, महेन्द्र लोढ़ा, राजीव अग्रवाल, पार्षद शिवेंद्र परिहार, अरुण सिंह, कविता तांडी, द्वारिका साहू, काशीराम कोसरे, मनीष साहू, नरेंद्र बंजारे, कमल देवांगन, प्रकाश साहू, अनूप गटागट, सुरेन्द्र बजाज, डॉ. शरद अग्रवाल, रजा खोखर मुरली सचदेव, डॉ देवनारायण तांडी, महेंद्र चोपड़ा, कमलेश फेकर, बाबा ब्रह्मभट्ट, मोहन बागुल, गोविन्द देवांगन, वीरेंद्र तन्ना, उदय शंकर त्रिपाठी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मौसमी ताम्रकार, महामंत्री अंजू तिवारी, तनुजा बघेल, शारदा गुप्ता, पदमा देवांगन, दिलीप साहू, मन्नू साहू, विनोद बनोटे, दुष्यंत, तारण देवांगन, शंकर दमाहे, मनोहर देवांगन, रोमनाथ साहू, महेश जैन, अमित पटेल, हिमांशु शुक्ला, मनोज टावरी, दिनेश्वरी तुरकर, नीतू श्रीवास्तव, भास्कर तिवारी, राजेश रामटेके, ऋषिकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button