छत्तीसगढ़

बस्तर के विकास को गर्त में ले जाने काम भूपेंद्र बघेल कांग्रेस सरकार ने किया है।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार पर लागाया आरोप।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/बिल्हा
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि घोर नक्सलाईड क्षेत्र छत्तीसगढ़ हमको मध्यप्रदेश से विरासत में मिला है और उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य और बस्तर को विकास की दिशा में ले जाने का काम भाजपा शासन काल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया है सबसे पहले इस क्षेत्र में जिला कैडर बनाया गया है कि बस्तर के बच्चों को जो अधिकार है उन्हें मिले, उस क्षेत्र में सुदुर ग्राम तक जिला बनाया गया सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बिजापुर ऐसे क्षेत्र को बना करके वहां वेकेंसिया निकाली ताकि वहां के बच्चों को अपना भविष्य बनाने, देश में नाम रौशन करने का अवसर मिल सके। किन्तु कांग्रेस के शासन काल में चाहे व पहले की बात करें या अभी की तो आदिवासियों का शोषण करने का काम इस कांग्रेस की सरकार ने किया है। जो जिला कैडर भाजपा ने दिया था उसे भी कांग्रेस सरकार ने खत्म कर दिया जिसके कारण बस्तर क्षेत्र के बच्चों को ही उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है किसी भी क्षेत्र के लोग वहां जा कर फार्म भर रहें है एक प्रकार से इस सरकार ने वहां के जनजातियां का, आदिवासियों का हक व अधिकार छिनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शायद कांग्रेस यह भुल गई है कि बहिगांव की घटना किसके सरकार के कार्यकाल में हुई थी चार चिंरौंजी के बदले नमक दिया जाता था जिसके वहां शोषण हो रहा था। कांग्रेस के समय में जो तेंदुपत्ता की किमत है उससे चार से पांच गुना अधिक बढ़ाने का काम भाजपा ने अपने सरकार के शासनकाल में किया गया है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार जो योजना बनाई है उसमें सरकार तेंदुपत्ता की खरिदी कितनी हुई यह भी नहीं बता पा रही है कि कितना उनको लाभ हुआ है, जो योजना 50 हजार रू शादी में देने की घोषणा की है उसमें कितनी शादियां हुई है यह प्रदेश की सरकार को बताना चाहिए। चाहे व जनजाति की बात हो या आदिवासी समाज की। उन्होंने कहाय् कि बस्तर जैसे पिछड़ा क्षेत्र में भाजपा ने स्कुल, कॉलेज, सड़के, सब स्टेशन बनाए उन्हें टेलीफोन से जोड़ा गया जिसका लाभ पूरे बस्तरवासी ले रहे हैं वहां के बच्चे आज आईएएस, आईपीएस बनकर निकल रहे हैं। पीएससी में अनेक छात्र सलेक्शन हो रहे हैं यह सब बुनियाद रखने का यह काम भाजपा के शासन काल में डॉ रमन सिंह ने किया है वास्तविक में यह कांग्रेस की सरकार भाजपा के द्वारा किये विकास कार्यों को अपना बताकर वाहवाही लुटना चाहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इन पांच सालों में मुख्यमंत्री ने बस्तर में क्या विकास किया है? जिसको जनता को बता सके, पूरे देश में बता सके। कांग्रेस ने जो नरूवा, घुरूवा योजना निकाली थी वह तो पुरी तरह से फेल हो चुकी है। किन्तु प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि इस सरकार काम केवल कागजों तक ही है धरातल पुरा सुखा पड़ा हुआ है और इन सबका जवाब बस्तर के साथ-साथ पुरे प्रदेश की जनता इस विधानसभा चुनाव 2023 में जरूर देगी।

Related Articles

Back to top button