छत्तीसगढ़

मिस्टर इंडिया भार्गव बने सतनामी समाज छत्तीसगढ ISSO युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष

बिलासपुर// सतनामी समाज छत्तीसगढ ISSO युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी विधानसभा के पद पर मिस्टर इंडिया भार्गव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ उक्त पद पर नियुक्त किया गया हैं ! आपको बता दे यह नियुक्ति सतनामी समाज छत्तीसगढ ISSO के प्रदेश सचिव पीके दिव्य द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रो • डॉ राजाराम बनर्जी के अनुशंसा से की गई हैं ।
इस नियुक्ति से नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिस्टर इंडिया भार्गव ने कहा मैं प्रदेश अध्यक्ष बनर्जी जी एवम् प्रदेश सचिव पीके दिव्य जी सहित सतनामी समाज को धन्यवाद व सादर आभार प्रकट एवम् साधुवाद देते हुऐ विश्वास दिलाता हूं कि पूरे निष्ठा एवम् ईमानदारी के साथ तन, मन धन से समाज हित में सदैव कार्य करूंगा।

Related Articles

Back to top button