छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

महापौर चन्द्राकर ने दिलवाई मनोनित छात्र पदाधिकारियों को शपथ

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 में नवमनोनीत छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि चंद्रिका चंद्राकर महापौर, नगर निगम दुर्ग एवं अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, सचिव, शसी निकाय, भिलाई महिला महाविद्यालय थे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 संध्या मदन मोहन ने तथा छात्रसंघ प्रभारी डॉ0 सुनीता राव ने पुष्पगुच्छ से किया।

स्वागत गीत एंव सरस्वती वंदना के पश्चात् छात्रसंघ अध्यक्ष कु0 श्वेता राय, उपाध्यक्ष कु0 खुशबु साहू ,सचिव कु0 लक्ष्मी यादव, सहसचिव कु0 चंद्रकला एवं महाविद्यालय के सभी कक्षा प्रतिनिधियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 संध्या मदन मोहन ने उन्हें उनके पद की षपथ दिलाई। नव मनोनीत छात्रसंघ एवं अन्य छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि यरैक्षणिक योग्यता एवं उपाधि के साथ-साथ युवाओं का अपने समाज और राष्ट्र के प्रति भी कुछ दायित्व हैं। छात्रसंघ के गठन का उद्धेश्य यही है कि युवा वर्ग जो कल के जिम्मेदार नागरिक होंगे वे महाविद्यालय में ही अपनी नेतृत्व क्षमता का विकास कर एक अच्छे व्यक्तित्व के साथ अच्छा कृतत्व तथा महाविद्यालय के लिए भी अपनी सूझबूझ एवं कार्यो से एक अच्छा वातावरण निर्मित कर महाविद्यालय के विकास में योगदान दें।

मुख्य अतिथि श्रीमति चंद्रिका चंद्राकर ने कहा कि छात्र-छात्राएं एक निर्धारित लक्ष्य को आधार बनाकर अपने माता-पिता, समाज,प्रदेष,राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर स्वयं एवं सभी को गौरवान्वित  करें। बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो, बुरा मत कहो, गांधी जी के इस आदर्श पर चलते हुए संकल्प शक्ति का विकास करें। एवं छात्रों के प्रतिनिधि के रूप में ईमानदारी से उनके एवं महाविद्यालय के हितार्थ सकारात्मक सोच रखें।

छात्रसंघ अध्यक्ष कु0 श्वेता राय ने महाविद्यालय एवं प्राध्यापिकाओं के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक छात्र-प्रतिनिधि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या, छात्रसंघ प्रभारी, उपप्राचार्या एवं प्रंबधन के साथ समन्वय रखते हुए छात्राओं की छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगी। कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ प्रभारी प्राध्यापक डॉ0 श्रीमति सुनीता राव ने किया। मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रतिमा मिश्रा ने बताया कि इस  अवसर पर विषेष रूप से महाविद्यालय की  डॉ0 श्रीमति निषा षुक्ला , श्रीमति ज्योति चौबे, डॉ0 श्रीमति मधुलिका श्रीवास्तव,  श्रीमति प्रतिभा क्लाडियस,  डॉ0 आषा रानी दास , डॉ0 स्वर्णा वर्मा,  डॉ0 राजश्री चंद्राकर ,डॉ0 भावना पांडे डॉ0 भारती वर्मा,डॉ0 प्रतिक्षा पांडे, डॉ0सरिता जोशी, डॉ0 निधि मोनिका षर्मा, श्रीमति रूबी अल्लपा, डॉ0 रंजना साहू, सलमा मोहम्मद सफी  एवं  समस्त षैक्षणिक एवं अषैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button