Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

युवा विधायक झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे है: पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश

युवा विधायक झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे है: पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

सेक्टर चार में जल्द बने सीमेंट की जगह लोहे के पानी टंकी, टंकियों का
लोड करने दोनो समय पानी दें बीएसपी
वैशाली नगर से नही भिलाई से लड़ूगा विधानसभा चुनाव, हमेशा जनता के फायदे
के लिए मैने किया काम
भिलाई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पानी वाले बाबा के नाम से मशहूर
प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए
कहा कि भिलाई के युवा विधायक हाफ बिजली बिल, लीज का मालिकाना हक तीसरा 11
तारीख को कला मंदिर में होने जा रहे 336 के एरिगेशन व बीएसपी के बीच हुए
एमव्यूवी के मामले में वे झूठ बोल रहे है। बीएसपी क्षेत्र में जो 336.40
करोड़ रुपए की लागत से प्रोजेक्ट की बात की जा रही है, उससे टाउनशिप के
लोगों का कोई स्थाई समाधान नहीं होने वाला है। ये कार्र्य तो बीएसपी का
बैकअप प्लान था, जो काफी पहले बन चुका था। ये कोई नई योजना नहीं है।
बीएसपी ने प्लांट का काम बाधित न हो चूंकि  85 से 90 प्रतिशत कूलिंग रहे
इसलिए खरखरा व तांदुला डेम से पानी के लिए यह प्रोजेक्ट को लाया है कि
यदि कभी किसी कारण तांदुला से पानी आने में बाधित हो तो यहां से पानी
लिया जा सके, बीएसपी का काम ना रूके। इसमें पूरा पैसा बीएसपी का लग रहा
है, इसमें राज्य सरकार की सिंचाई विभाग केवल वर्किंग एजेंसी है जिसे
विधायक राज्य सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं।
ऐसे ही लगातार विधायक देवेन्द्र झूठ बोल रहे है। जो खुर्सीपार में इन्डोर
स्टेडियम बन रहा है, वह हुडकों में बनना था उसके लिए तीन करोड रूपये आ
गया था, भूमिपूजन हो गया था। उसको खुर्सीपार में शिफ्ट कर वहां बनवा रहे
हैं, वह भाजपा की योजना है, वहीं जितने गार्डन का उदधाटन उन्होंने
मुख्यमंत्री से करवाया है जिसमें सेक्टर 1 और सेक्टर 5 का गार्डन है वह
भी भाजपा शासनकाल की है। एक भी नया काम जो उनके द्वारा सोचा गया हो उकसो
क्रियान्वित नही किया गया है, अगर जिस दिन हुडकों का स्टैडियम को उदघाटन
करवा ले तो माना जायेगा कि एक वो एनकी सोच और उनकी कल्पना का कार्य है।
बीएसपी के बगैर एनओसी के। बीएसपी की उनकी साठ गांठ है, पहले नोटिस
दिलवाते है, फिर घर बुलाते है और उसे वापस करवा देते हैंँ। अभी फिर एक
षडयंत्र चल रहा है खटाल वालों के खिलाफ  एक मुहिम चलेगा ये कलेक्टर का
फरमान है कमिश्न का है, जो लोग नही गये है, उनको भगाओं, फिर नोटिस जायेगा
और उसके बाद खटाल वाले विधायक जी के पास जायेंगे और विधायक फोन करेंगे और
वह छूट जायेगा, ये तो खेल है कि पहले क्रियेट द प्राब्लम फिर साल्व मी।
ये गलत है।
वही श्री पाण्डेय ने कहा कि सेक्टर 4 में पानी टंकी गिरने के बाद मैं फिर
सेक्टर 4 गया था लोगों ने बताया कि गिरे पानी टंकी के बाद उत्पन्न पानी
संकट के कारण विधायक देवेन्द्र यादव व भिलाई निगम द्वारा द्वारा जो पानी
का जार बांटा जा रहा है, उसमें विधायक अपना फोटो लगाकर लोगों के यहां
पानी का जार बांट रहे है, वह भी इसमें आदमी को पहचान पहचान कर उनको पहले
अपने लोगों को जार दिया जा रहा है, उसके बाद अन्य लोगों को पानी का जार
दिया जा रहा है उसके लिए भी इनलोगों द्वारा आधार कार्ड का फोटो कापी लेकर
दिया जा रहा है जो कि बेहद गलत है। इसके अलावा टैंकर से पानी की सप्लाई
की जा रही है,उसमें कांग्रेस के लोग बैठकर जाते है और पहले अपने अपने
पहचान वालों को देते है, उसके बाद अन्य लोगों को देते है,जो कि गलत है,
इसमें राजनीति नही होनी चाहिए। जबकि वे पानी बांट रहे है तो ये कहते फिर
रहे है कि हम पानी बांट रहे है, हम सबकुछ कर रहे है, सांसद कुछ नही कर
रहे है,सांसद विकास के लिए पैसा नही दिला पा रहे हैं, तो सांसद के पास आप
लोग गये क्या विधायक और महापौर दोनो सांसद के निवास के पास में ही है,
सांसद तो पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन के लिए 25 करोड व दुर्ग रेलवे स्टेशन के
लिए सवा चार सौ करोड रूपये लेकर आये है। आज 4 साढ़े 4 साल के बाद महापौर
नीरज पाल व विधायक देवेन्द्र यादव सांसद विजय बघेल पर इतने आरोप  क्यो
मढ़ रहे है। पहले क्यो नही आरोप प्रत्यारोप लगाए। चूंकि सांसद विजय बघेल
पाटन से मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के खिलाफ  ताल ठोक कर खड़े हैं, तो आज
आप लोग इनके खिलाफ अपशब्दों तक का प्रयोग कर रहे हो, इससे पहले तो आपलोग
का जुबान नही खुला। सांसद तो 9 विधानसभा के है, आप लोग कभी जाकर मांगा।
विधायक तो लगभग 10 किलोमीटर घूम रहे थे, उसमें नही दिखा कि पानी टँकी
जर्जर है। जल्द पानी की समस्या से सेक्टर 4 को निजात दिलाने जल्द से जल्द
पानी टंकी बने अैार सीमेंट की जगह लोहे का बने, अभी भी बहुत सारी टंकिया
अत्यधिक जर्जर है, उसपर लोड ना पड़े इसलिए जैसे हमारे समय होता था वैसे
ही बीएसपी प्रबंधन सुबह शाम दोनो टाईम पानी सप्लाई किया जाये।
युवा विधायक देवेन्द्र ने भिलाई के विकास के लिए कुछ नही किया। पेवरब्लाक
का आठ करोड़ जो स्वीकृत हुआ था। वह भी वापस चला गया शासन को। सिर्फ और
सिर्फ भिलाई विधानसभा क्षेत्र में डोमशेड व लाईट लगाने का काम और पेवर
ब्लाक लगाने का काम ही इन्होंने किया है। टाउनशिप में पार्क हमारे
शासनकाल में बने। जिनका यह नामकरण करके वाहवाही लूट रहे है। चूंकि मैं
भिलाई विधानसभा से ही चुनाव लड़ूगा। प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने हमेशा जनता
के फायदे के लिए किया। लेकिन कांग्रेस के लोग खुद को देखते हुए अपने
फायदे का काम कर रहे है। कांग्रेस का विकास कार्यों से संबंधित खेल चुनाव
आने के पहले ही शुरू हो जाता है।
पेवर ब्लाक जो सड़को के किनारे लगाए जा रहे है वह दुर्घटना का कारण बन
रहे है। पेवर ब्लाक का उपयोग बैक लाईन में होना चाहिए। न कि सड़को के
ईदगिर्द। पेवर ब्लाक कहा बन रहा है और किसको फायदा हो रहा है यह जनता
भलीभाती जान चुकी है। राज्य सरकार जो धान खरीदी में समर्थन मूल्य बता रही
है उसमें केन्द्र सरकार का बड़ा योगदान है।
पत्रकारवर्ता में गार्गी शंकर मिश्रा, रोहित तिवारी, पार्षद पीयूष
मिश्रा, पूर्व पार्षद कामील रार्बट भी मौजूद थे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Related Articles

Back to top button