पंडरिया :- आनंद सिंह के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सतनामी समाज के लोगों द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी एवं जैतखम की पूजा अर्चना किए
पंडरिया :- आनंद सिंह के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सतनामी समाज के लोगों द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी एवं जैतखम की पूजा अर्चना किए
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
पंडरिया विधानसभा में युवाओं द्वारा अपने चहेते पंडरिया युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान की जा रही है।पंडरिया क्षेत्र में किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए यह एक विशेस पहल देखी जा रही है जिसमें आनंद सिंह के उनकी उज्ज्वल भविष्य एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाने के लिए लोग अपने अपने क्षेत्र में भावनात्मक रूप से अपने आराध्य देवी देवताओ के पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान में लग हुवे है
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से जबसे आनंद सिंह ने चुनाव हेतु अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस को दाखिल किया है तबसे क्षेत्रीय तोर पर सभी वर्गो सहित ख़ास तोर पर युवाओं में एक ख़ासी खुशी उमंग का माहौल बना हुआ है क्युकी आम जन आनंद सिंह के सक्रियता से एवं उनके द्वारा लोगो के सुखदुख में उनकी भागीदारीयो से भली भाँति परिचित है इस सभी उन्हें अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते देखना चाहते है।
*इसी बीच मझोली,कोयलरी,कापा ,कुम्ही के सतनामी समाज के युवाओं द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के मंदिर एवं जैतखाम में जाकर पूजा अर्चना किए और अपने चहेते नेता की उज्ज्वल भविष्य एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाने हेतु कामना किये*
इस कार्यक्रम में अजय बंजारे , तिलक सोनवानी ,अजय जांगड़े ,विजय जांगड़े,बलराम , उबारान, राकेश,सुखी दिवाकर , मनीष,रामप्रकाश ,अंचल , तिरिथ,महेश, प्रकाश , दीपक ,विजय , सूरज आदि ग्रामवासी उपस्थिति रहे
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715