Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भिलाई श्रमिक सभा के कार्यकारिणी की बैठक में कई लोग हुए एचएमएस में शामिल

भिलाई श्रमिक सभा के कार्यकारिणी की बैठक में कई लोग हुए एचएमएस में शामिल


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

भिलाई श्रमिक सभा के कार्यकारिणी की हुई बैठक में कई लोग हुए एचएमएस में शामिल
बीएसपी कर्मियों के समस्याओं और ठेका श्रमिकों के शोषण के निराकरण करने
की हुई चर्चा
स्टील मेटल एंड इंजियरिंग वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय
अधिवेशन को सफल लिये निर्णय
भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस के कार्यकारणी की बैठक भिलाई निवास स्थित
कॉफ़ी हाउस मेें आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता हिन्द मजदूर सभा के
प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष व भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष एच एस मिश्रा ने
की। इस बैठक में भिलाई श्रमिक सभा के नीतियों से प्रभावित होकर नितेश्वर
ध्रुव,सुनील कुमार, राजेश,सरफू खान, दुर्गेश प्रसाद, परवीन कुमार, सौदागर
व सुनील कुमार ने  भिलाई श्रमिक सभा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को
अध्यक्ष एच एस मिश्रा की अनुमति से और पदाधिकारियों के समर्थन से
कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि
से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। बैठक के प्रारंभ में
देवेंद्र कुमार सिंह ने  दुर्गापुर में  9 व 10 सितम्बर को होने वाले
स्मेफ ी के राष्ट्रीय सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष
हमारे हिन्द मजदूर सभा के स्थापना का 75 वां वर्ष है  और इसे पूरे देश मे
हीरक जयंती महोत्सव के रुप मे मनाया जा रहा है।
देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस अवसर पर स्टील मेटल एंड इंजियरिंग
वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 11 वें राष्ट्रीय अधिवेशन को हम सबको मिलकर
सफल बनाना है। देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हमारे अध्यक्ष एच एस
मिश्रा 74 वर्ष के उम्र में भी इतने ज्यादा उत्साहित व ऊर्जावान हैं कि
हम सब उनसे प्रेरणा लेते हैं जिनकी एक मात्र इच्छा है कि उनके नेतृत्व
में भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस) भिलाई की नम्बर वन यूनियन बने, जिस पर सभी
साथियों ने करतल ध्वनि के साथ कहा हम सब हमारे अध्यक्ष  एच एस मिश्रा की
इस इच्छा को अवश्य पूर्ण करेंगे ।
देवेन्द्र कुमार सिंह ने भिलाई श्रमिक सभा के पदाधिकारियों को बताया कि
अगस्त माह में सेल का कैश कलेक्शन लक्ष्य से 2000 करोड़ ज्यादा हुआ है
जिसका पूरा क्रेडिट हमारे मेहनतकश कर्मचारियों को जाता है उम्मीद है आने
वाले त्यौहार पर कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस (एक्सग्रेसिया)  में
इसका लाभ कर्मचारियों को भी मिलेगा । जी जोगेंद्र राव ने कहा कि स्टील
मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स  फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव व
एन जे सी एस सदस्य संजय वधावकर व राजेंद्र सिंह ने सेल चेयरमैन से मिलकर
39 माह के बकाया एरियर्स नाइट शिफ़्ट अलाउंस व अन्य बकाया मुद्दों के
निराकरण की मांग की जिस पर सेल चेयरमैन ने जल्द ही बैठक बुलाने की सहमति
प्रदान की है। जोगेंद्र राव ने कहा यदि जल्द ही बैठक बुलाकर सभी मुद्दों
का निराकरण नही होता तो हम अपने राष्ट्रीय नेताओं के निर्देश पर हर तरह
के संघर्ष के लिए तैयार है।
राजेश शर्मा ने संयंत्र में हो रहे मैनपावर की कमी की ओर ध्यान दिलाया
मैनपावर की कमी से सुरक्षा नियमों को भी दरकिनार कर कार्य करना आज
कर्मचारियों की मजबूरी बन गई है। जिससे कभी भी गम्भीर दुर्घटना की
पुनरावृत्ति हो सकती है।  मनोज जगदाले ने कहा कि रिटायर्ड व्यक्ति को
अंतिम भुगतान सम्बंधित जानकारी समय पर देनी चाहिए। दवाइयों का
रिम्बर्समेंट भरने में कई कर्मचारियों को  दिक्कत होती है इसकी व्यवस्था
पर्सनल विभाग द्वारा किया जाना चाहिए।
धनीराम सोनवानी ने कहा कि ठेका श्रमिकों का ठेकेदार द्वारा शोषण किया जा
रहा उनसे लगातार कार्य करवाया जा रहा बिना साप्ताहिक अवकाश दिए दो दो
शिफ़्ट में उनसे कार्य करवाया जा रहा। यंहा तक जूनियर अधिकारियों द्वारा
वरिष्ठ बी एस पी कर्मचारियों से दुव्र्यवहार कर दादागिरी से कार्य करवाया
जा रहा। प्रबंधन को अपना ये रवैया बदलना चाहिए अन्यथा बेवजह टकराव की
स्थिति निर्मित होगी।
सभा के अंत मे जी जोगेंद्र राव द्वारा  सभी उपस्थित साथियों को धन्यवाद
दिया गया। इस कार्यक्रम में एच एस मिश्रा,प्रेमसिंह चंदेल, जी जोगेंद्र
राव, देवेन्द्र कुमार सिंह, राजेश शर्मा,एच एन भारती,देशराज  मनोज कुमार
जगदाले, टिकाराम साहु, शिव कुमार, महफूज अहमद, आर सी तिवारी, एस एन
सिंह,अशोक पंडा,पी सी मंडल,ए चिन्नय्या,विजय कुमार पांडेय, विनोद कुमार,
नितेन्द्र देशलहरे, एन के सिंह, विशाल कुमार, डी आर सोनवानी ,राजेश
सोनकर,सरफू खान,  नितेश्वर ध्रुव, पी के सौदागर,दुर्गेश प्रसाद, सुनील
कुमार,वी के पटेल,एस के वर्मा उपस्थित रहे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Related Articles

Back to top button