Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जोरो से चल रहा है भोजपूरी फिल्म किस्मत कनेक्शन के प्रोस्ट प्रोडक्शन का कार्य

जोरो से चल रहा है भोजपूरी फिल्म किस्मत कनेक्शन के प्रोस्ट प्रोडक्शन का कार्य


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

जोरो से चल रहा है भोजपूरी फिल्म किस्मत कनेक्शन के प्रोस्ट प्रोडक्शन का कार्य
दीपावली तक रिलीज करने की है योजना-गुरविंदर सिंह
भोजपूरी फिल्मों के स्टार्स के साथ दुर्ग-भिलाई के कई कलाकारों ने इसमें
अदा की हैं भूमिका
भिलाई। पिक्चरवाला के बेनर तले बनने वाली नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व
बिजनेसमैन गुरविंदर ंिसह एवं अक्षय कुमार द्वारा निर्मित एवं भोजपूरी
फिल्मों के प्रसिद्ध डायरेक्टर संजीत कुमार द्वारा निर्देशित भोजपूरी
फिल्म किस्मत कनेक्शन की शूटिंग समाप्त होने के साथ ही बडे ही तेजी से
इसके प्रोस्ट प्रोडक्शन की तैयारी चल रही है। फिल्म के प्रोडयूसर नगर के
समाजसेवी एवं बिजनेस मैन गुरविंदर सिंह एवं को-प्रोडयूसर अक्षय कुमार ने
बताया कि यदि सिनेमागृह मिला तो इस फिल्म को दीपावली के समय रिलीज करने
की तैयारी है क्योंकि दीपावली के आस पास फिल्में अधिक रिलीज होती है
जिसके कारण टॉकीज मिलने में थोड़ी दिक्कत होती है।
प्रोडयसूर गुरविंदर सिंह ने बताया कि यह फिल्म हमने जितना सोचा नही था
उससे भी कही अधिक अच्छी बनी है, और भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकरों
आदित्य ओझा, मनी भट्टाचार्य,लीिलत उपाध्याय, विनोद मिश्र के साथ  भिलाई
एवं छत्तीसगढ के प्रसिद्ध अभिनेता एवं गीतकार शमशीर सिवानी,दिव्या
नागदेवे, उषा विश्वकर्मा एवं सुब्रत शर्मा सहित कई कलाकारों ने भी इस
फिल्म में जबर्दस्त अभिनय किया है। फिल्म के सहनिर्माता अक्षय कुमार ने
बताया कि इस फिल्म के क्रियेटिव डायरेक्टर अभिषेक सिंह एवं युवा
डायरेक्टर संजीत कुमार है। वही फिल्म के हिरो भोजपूरी फिल्मों के
डिमांडेड हिरो आदित्य ओझा एवं लोकप्रिय हिरोईन मनी भट्टाचार्य के अलावा
सह अभिनेता रूद्र प्रताप, विवेक चंद्रा है। क्रियेटिव डायरेक्टर अभिषेक
सिंह ने बताया कि इस फिल्म में जहां हिरोईन के पिता की भूमिका भोजपूरी
दर्शकों के चहेते पिता ललित उपाध्याय है मनी भट्टाचार्य की मां की भूमिका
उषा विश्वकर्मा है तो हिरो की पिता की भूमिका भोजपूरी के जाने माने
कलाकार विनोद मिश्र है, एवं नेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट गीतकार से
पुरस्कृत एवं भोजपूरी फिल्में के प्रसिद्ध कलाकार व गीतकार शमशीर सिवानी
हिरो के दादा की भूमिका अदा किये है। जबकि दादी की भूमिका यहां की
प्रसिद्ध अभिनेत्री अनिता उपाध्याय और हिरो की मां की भूमिका जानी मानी
एक्ट्रेस दिव्या नागदेवे ने और पंडित की भूमिका भिलाई के प्रसिद्ध
पत्रकार संतोष तिवारी ने निभाई है। इसके अलावा इस फिल्म में सुब्रत
शर्मा, जीत शर्मा, तेजराम साहू, राजकुमार आर्य के साथ की छत्तीसगढ के कई
अन्य कलाकरों ने भी इसमे अभिनय किया है।
फिल्म के निर्माता गुरविंदर सिंह और अक्षय कुमार ने बताया कि इस फिल्म का
फिल्मांकन शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, कोहका आर्य नगर, सेक्टर 6, धमधा
रोड दुर्ग, सूर्या होटल सहित दुर्ग भिलाई के अन्य कई रमणिक स्थानों पर
किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि इस फिल्म के राईटर संदीप  कुशवाहा, संगीतकार साहिल,
मेकपमैन आलेख जेना है। फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने
का कार्य भोजपूरी सिने जगत के जाने माने कैमरामैन विक्रम गोसाई कर रहे
है। इसके कोरियरग्राफर जीतू राजपाल है। तो मुख्य सहायक निर्देशक सुशील
श्रीवास्तव उफ्र्र प्रेम, असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष जी,आशीष जी,अरविंद
सोनी है। फिल्म के पूरी यूनिट को संभालने का कार्य यानि प्रोडक्शन
मैेनेजरअशोक गौर, प्रोडक्शन सहायक विनोद शर्मा, पंकज यादव, निशांत बाजड़
है।
फिल्म के डायरेक्टर संजीत कुमार ने हमारे संवाददाा को बताया कि इस फिल्म
में सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह फिल्म लव
स्टोरी के साथ ही शुद्ध पारिवारिक, सस्पेंस, और सामाजिक बुराईयों कोउजागर
करने के साथ ही लोगों को जागरूक करने वाली फिल्म है और भोजपूरी में बनी
और बनने वाली बाकी फिल्मों से इसकी कहानी एकदम अलग हटकर और बहुत ही
मजेदार है जो दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। इसके गाने इतने इतने कर्णप्रिय
है कि गाना तुंरत लोगों के दिल में उतर जायेगा और लोग गुनगनायेंगे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715

Related Articles

Back to top button