छत्तीसगढ़

यात्रियों की सुरक्षित यात्रा हेतु चलाई जा रही है 15 दिनों का विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान। मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में चलाई जा रही है यह अभियान।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में 27 अगस्त 2023 से 10 सितंबर 2023 तक विशेष अग्नि सुरक्षा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
“यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा के दौरान अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा जागरूकता अभियान चलाकर आगजनी की घटनाओं के जोखिम को कम करना है।
बिलासपुर मंडल द्वारा मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा मण्डल से गुजरने वाली सभी रेल गाड़ियों में 15 दिनों का विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान चलाई जा रही हैं ।
अभियान के तहत वाणिज्य विभाग के अधिकारी व संबन्धित कर्मियों द्वारा गाड़ियों के पैंट्रीकारों सहित यात्री डिब्बों में ले जाए जा रहे किसी भी प्रकार के विस्फोटक और एलपीजी सिलेंडर, केरोसिन स्टोव आदि ज्वलनशील सामानों की जाँचकर व कार्रवाई की जा रही है‌। इसके साथ ही गाड़ियों में धूम्रपान पर रोक, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा वैधता भी जांची जा रही है। साथ ही यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करते समय अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है तथा यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्वलनशील सामानों के साथ यात्रा नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी प्रतिबंधित सामानों को ट्रेन में नहीं ले जाने के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनसे आग्रह किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी टिकट चेकिंग कर्मचारियों को ड्यूटि के दौरान अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता व गाड़ियों में प्रतिबंधित सामानों की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है।
रेलवे प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान से यात्रियों को बेहतर सुरक्षित यात्रा के साथ ही अनुकूल सुविधायेँ प्राप्त होगी।

Related Articles

Back to top button