अधिक जवानों के साथ नगर के चालिस से अधिक कबाडिय़ों के यहां देर शाम मारे छापा
अधिक जवानों के साथ नगर के चालिस से अधिक कबाडिय़ों के यहां देर शाम मारे छापा
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
आवश्यक, फोटो कबाडिय़ों के यहां छापा,कार्यवाही
पुलिस ने देढ सौ से अधिक जवानों के साथ नगर के चालिस से अधिक कबाडिय़ों के
यहां देर शाम मारे छापा
नदीम, ललित, शाकिर, पाल कबाड़ी, राजू मंडले सहित दर्जनों कबाडियों के
गोदामों को किया सील
सभी अवैध कबाड़ संचालकों को प्रतिबंधित कर बाउंडओवर कराने की पुलिस कर रही तैयारी
भिलाई। पुलिस ने 14 थानेदारों के के नेतत्व में देढ़ सौ से अधिक जवानों
के साथ नगर के 44 ककबाडिय़ों के यहां देर शाम छापा मारकार बड़ी मात्रा में
अवैध कबाड को जब्त कर नामी कबाडिय़ों नदीम, ललित, शाकिर, पाल कबाड़ी, राजू
मंडले सहित दर्जनों कबाडियों के गोदाम को सील कर दी है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा को आम जनता एवं विभिन्न औद्योगिक
एनसीलरी एसोसिएसन के पदाधिकारियों से लगातार अवैध कबाड़ के व्यापार के
संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायतों को अत्यन्त गंभीरता
से लेते हुए उनके द्वारा पूर्व में भी कार्यवाही की गई थीं। उक्त
कारोबारियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने
पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), के
मार्गदर्शन में राजपत्रित अधिकारीयों के साथ ए.सी.सी.यू प्रभारी एवं जिले
के समस्त शहरी थानो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिसमें करीबन 22 टीम
जिसमे 14 निरीक्षक, 20 उप निरीक्षक, 25 सहायक उप निरीक्षक एवं 80 से अधिक
प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही
हेतु लगाया गया। छापे के दौरान पुलिस को जहाँ इनके ठिकानों में भारी
मात्रा में लोहे के अवैध कबाड़ वाहनों को काटकर उनके कलपूर्जो को अलग कर
भण्डारण कर के रखना, सेंटरिंग प्लेट, बीएसपी का सरिया, लोहा, ऐंगल,कुछ
कवाडियों के यहाँ औद्योगिक स्क्रैब भी बरामद हुआ।
उक्त अधिकारी / कर्मचारियों को योजना बनाकर अलग-अलग 35 टीमों में विभक्त
कर पूर्व से सूचीबद्ध जिले के शहरी थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध कबाड़ के
संचालकों के ठिकानों पर वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में रेड
कार्यवाही हेतु भेजा गया। जिसके परिणाम स्वरूप जिले के शहरी थाना
क्षेत्रों के कुल 44 कबाडिय़ों के गोदामों पर एक साथ दबिश दी गयी, जहाँ
इनके ठिकानों में भारी मात्रा में लोहे के अवैध कबाड़ वाहनों को काटकर
उनके कलपूर्जो को अलग कर भण्डारण कर के रखना, सेंटरिंग प्लेट, बीएसपी का
सरिया, लोहा, ऐंगल,कुछ कवाडियों के यहाँ औद्योगिक स्क्रैब भी बरामद हुआ।
जामुल थाना में राजू मंडले कबाड़ी दुकान से 1 ट्रक
स्क्रैप जप्त कर राजू मंडले को हिरासत में लिया गया। टीम द्वारा मौके पर
ही अवैध कबाड़ के संचालनकर्ताओं को नोटिस देकर कार्यवाही किया गया।
जिसमें विरूद्ध मौके पर ही धारा 41 ( 1+4 ) की कार्यवाही की गयी है। एवं
इनके गोदामों को सील किया गया है। 15 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया,
शेष के विरूद्ध के कार्यवाही जारी है, फरार आरोपियों की पता तलाश जारी
है।
जिले के कबाड़ी जिसमे नदीम, ललित, शाकिर, पाल कबाड़ी, राजू
मंडले सहित दर्जनों कबाडखानों को सील किया गया, सील करने के बाद सभी अवैध
कबाड़ संचालकों को प्रतिबंधित करते हुए बाउंडओवर कराने की तैयारी की जा
रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715