पूरी जोध पूरी एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल
पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन में ठहराव की सुविधा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20813/ 20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के अंतर्गत विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है।
यह सुविधा 31 अगस्त, 2023 से दी जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं।
31 अगस्त, 2023 को पुरी से चलने वाली गाड़ी 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन 23.38 बजे पहुचकर 23.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 03 सितम्बर, 2023 को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन का विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन में 01.38 बजे पहुचकर 01.40 बजे रवाना होगी।