व्यायाम शाला हेतु व्यायाम उपकरण प्रदान करने के लिये आवेदन 10 जनवरी तक

व्यायाम शाला हेतु व्यायाम उपकरण प्रदान करने के लिये आवेदन 10 जनवरी
बिलासपुर 6 जनवरी 2021। राज्य के नागरिकों विशेषकर ग्रामीण अंचलों एवं हब बाअनुसूचित क्षेत्र के नागरिकों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में व्यायाम शाला, जिम उपकरण प्रदाय करने हेतु वर्ष 2020-21 के लिये जिला बिलासपुर सीमांतर्गत समस्त ग्रामीण एवं शहरी अंचलों के शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से 10 जनवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला बिलासपुर के सीमांतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये जिला स्तरीय व्यायाम शाला समिति द्वारा चयनित किन्हीं 2 संस्थाओं को 2 लाख रूपये के व्यायाम शाला, जिम उपकरण प्रदान किये जायेंगे।
व्यायाम शाला प्रारंभ करने हेतु शासकीय एवं अशासकीय जो व्यायाम शाला प्रारंभ करने के इच्छुक हों, उन्हें निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 10 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत करना होगा। सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा कार्यालय से कार्यालयीन दिवसो में शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदक संस्था यदि अशासकीय संस्था हो तो, फर्म एवं सोसायटी एक्ट के तहत पंजीयन होना अनिवार्य है। आवेदक संस्था के आधिपत्य एवं स्वामित्व में व्यायाम शाला प्रारंभ करने हेतु पर्याप्त आकार के कक्ष उपलब्ध होना चाहिये। आवेदक संस्था को उपरोक्त कक्ष में व्यायाम शाला प्रारंभ करने तथा उक्त व्यायाम शाला का सामुदायिक उपयोग करने की सुविधा प्रदान करने हेतु सहमत होना चाहिये।