भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद अरूण साव व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिल्हा धरमलाल कौशिक ने हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद अरूण साव व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिल्हा धरमलाल कौशिक ने हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/बिल्हा
सासंद अरुण साव व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के कर कमलों से दक्षिणी पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल अंर्तगत बिल्हा रेल्वे स्टेशन में कोरबा रायपुर कोरबा हसदेव एक्स्प्रेस ट्रेन का नियमित ठहराव दिया गया है जिसे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है।
इस अवसर पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि बिल्हा स्टेशनों में ट्रेनों के रूकने से यहां व्यापार बढ़ा है और यह क्रम आज भी लगातार जारी है।
बिल्हा की जनता की एकता और ताकत ने जो चाहा है वह पाया है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री की नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत में हर चीज बनना संभव हो चुका है हम तल से लेकर नभ तक पंहुच चुके है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, अमरजीत सवन्नी, कोमल ठाकुर, सहित पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धु, रेल्वे के अधिकारी सहित ग्रामीण ज़न बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।