आज हुई चूंक तो नहीं मिलेगा सरकारी चावल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/10/Screenshot_2019-10-11-15-07-57-025_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg)
रायपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-खाद्य विभाग ने नवीनीकरण किए गए राशनकार्ड की डॉटा एंट्री में 20 अक्टूबर तक सुधार करने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को तत्काल त्रुटियों को दुरुस्त करने का आदेश दिया है। इससे पहले 17 अक्टूबर तक अंतिम मियादा थी। काम पूरा नहीं होने के कारण दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था। शासन ने जिले की खाद्य अधिकारियों एवं कलेक्टर को भी गंभीरता से लेने हेतु आदेश जारी किए गए हैं।
राशन कार्ड नवीनीकरण में अनियमितता को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व खाद्य सचिव कमलप्रीत से शिकायत हुई थी। आदेश में लिखा है कि राशन कार्ड की गंभीरता से जांच करवा कर गलतियों को राशन वितरण से पूर्व ठीक कराएं और जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती उन्हें चिन्हित किया जाए।
विभाग द्वारा समस्त कलेक्टरों को आदेश दिया गया है कि राशन कार्ड नवीनीकरण की डाटा एंट्री में सुधार का कार्य 20 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से कर लेवें। दावा आपत्ति का समय 20 अक्टूबर तक बढ़ाकर त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117